सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 जारी होने के 6 दिन बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इस साल का यूजी एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। डीयू में इस साल 29 अगस्त से ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लासेस स्टार्ट होंगी। शेड्यूल के मुताबिक, फर्स्ट सेमेस्टर का आगाज 29 अगस्त से होगा। छात्रों को 27 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024 तक मिड सेमेस्टर की छुट्टी मिलेगी और उसके बाद 4 नवंबर से फिर क्लासेस शुरू हो जाएंगी।
24 दिसंबर को खत्म होगा पहला सेमेस्टर
दिल्ली यूनिवर्सिटी का ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर का सेमेस्टर 24 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा और उसके बाद एग्जाम के लिए बच्चों को छुट्टी दी जाएगी। फर्स्ट ईयर के एग्जाम 6 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे और 25 जनवरी को समाप्त हो जाएंगे। दूसरे सेमेस्टर की शुरुआत 27 जनवरी से हो जाएगी। 9 से 16 मार्च तक मिड सेमेस्टर ब्रेक होगा और फिर 17 मार्च से क्लासेस शुरू होंगी जो कि 25 मई तक चलेंगी। दूसरे सेमेस्टर के पेपर 7 जून 2025 से चालू होंगे।
12वीं के मार्क्स के आधार पर डीयू में मिलेगा एडमिशन!
सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के 5-6 दिन बाद डीयू प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया। दरअसल, डीयू में इस साल 12वीं के मार्क्स के आधार पर भी स्टूडेंट्स को दाखिला मिल पाएगा। डीयू प्रशासन ने तय किया है कि एडमिशन प्रोसेस के दौरान अगर सीटें खाली रहती हैं तो उन सीटों पर स्टूडेंट्स को 12वीं के मार्क्स के आधार पर भी दाखिला दिया जाएगा फिर भले ही स्टूडेंट ने सीयूईटी ना दिया हो।
पिछले साल 5 हजार सीटें रह गई थीं खाली!
डीयू प्रशासन ने अपने निर्देश में कहा है कि 65 कॉलेजों की 71 हजार से ज्यादा सीटों पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर एडमिशन होगा। यूजीसी का निर्देश है कि यूजी और पीजी की सभी सीटों को भरना अनिवार्य है और इसीलिए हम सभी सीटों को भरने के लिए 12वीं के मार्क्स के आधार पर भी एडमिशन देंगे। बता दें कि पिछले साल डीयू में करीब 5,000 सीटें खाली रह गई थीं।