दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने मैनेजर पोस्ट के लिए होने वाली टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी कर दिए। 30 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट इस वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और यूजर पासवर्ड की आवश्यकता होगी।

दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

बता दें कि यह परीक्षा पहले 26 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन बोर्ड ने इसे 30 अक्टूबर के लिए शिफ्ट किया था। अब यह परीक्षा 30 अक्टूबर को ही दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक MCQ-बेस्ड टेस्ट होगा। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड लेकर जरूर जाएं।

कैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड करें कैंडिडेट्स?

DSSSB Manager Tier 2 Admit Card 2025 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में DSSSB मैनेजर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।

डीएसएसएसबी मैनेजर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लें।

बोर्ड की ओर से कहा गया है कि किसी कारणवश किसी अभ्यर्थी को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कोई सूचना नहीं मिलती है, तो इससे अभ्यर्थी को ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या पुनः परीक्षा देने की तिथि बढ़ाने का कोई अधिकार नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट और OARS पोर्टल पर विजिट करें।