दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट सेक्शन इंजीनियर, सेक्शन इंजीनियर और सीनियर सेक्शन इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्तियां जारी की हैं। इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट career@dmrc.org पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां जानें इस नौकरी में आवेदन से लेकर पात्रता मानदंड तक पूरी जानकारी।

DMRC Recruitment 2024: आवेदन की तिथियां

दिल्ली मेट्रो द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन तिथियां भी अलग अलग दी गई हैं, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।

DMRC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

स्टेप 1. डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें।

स्टेप 2. एप्लीकेशन फॉर्म पूरी तरह भरकर और मांगे गए दस्तावेजों को अटैच करके “कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेट्रो भवन, फायर ब्रिगेड लेन, बाराखंबा रोड, नई दिल्ली” पर स्पीड पोस्ट से भेजें।

ऑफलाइन प्रक्रिया के अलावा डीएमआरसी उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए भी इन पदों पर आवेदन करने का मौका दे रही है, जिसमें उम्मीदवारों को डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट career@dmrc.org पर जाकर स्कैन किया हुआ एप्लीकेशन फॉर्म और अन्य दस्तावेजों को तय तिथियों के अंदर भेजना है।

DMRC Recruitment 2024: पात्रता क्या है ?

डीएमआरसी द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए अलग अलग पात्रता मानदंड तय किए गए हैं, जिनकी पूरी जानकारी दिल्ली मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।

DMRC Recruitment 2024: सैलरी क्या होगी ?

दिल्ली मेट्रो में विभिन्न पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 50 हजार रुपये से लेकर 72600 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा।