दुनिया की तीसरी और देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास करना हर किसी के बस की बात नहीं। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को सबसे बड़े रुतबे वाली प्रशासनिक नौकरी मिल जाती है, लेकिन इसके लिए जो मेहनत होती है उसे वहीं कैंडिडेट समझ सकता है जो इस परीक्षा को पास कर लेता है। इस परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स का सपना होता है कि कैसे भी करके एक बार इस परीक्षा को पास कर लिया जाए, लेकिन हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताते हैं जिसने UPSC एग्जाम को एक नहीं बल्कि दो बार पास किया।

दो बार पास की यूपीएससी परीक्षा

हरियाणा की रहने वाली दिव्या तंवर एक असाधारण उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। दरअसल, उन्होंने इस कठिन परीक्षा को दो बार पास किया है। दिव्या ने 2021 में अपने पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग के ऑल इंडिया रैंक 438 हासिल की थी। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी। इसके बाद अगले ही साल 22 की उम्र में उन्होंने यूपीएससी सीएसई की परीक्षा दी जहां उन्होंने ऑल इंडिया रैंकिंग 105 प्राप्त की।

महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं दिव्या

दिव्या तंवर आज के युवाओं के लिए दृढ़ता और दृढ़ संकल्प की बेहतरीन मिसाल हैं। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के निम्बी गांव की रहने वालीं दिव्या ने नवोदय विद्यालय से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और महेंद्रगढ़ के सरकारी महिला महाविद्यालय से बीएससी की डिग्री हासिल की।

मां ने सपनों को दिए पंख

​​दिव्या ने अपने पिता को असमय खो दिया था। इसके बाद उनकी मां बबीता तंवर ने उनका भरण-पोषण किया और दिव्या के सपनों को पूरा करने में जीतोड़ मेहनत की। दिव्या ने पहले एक हाउस हेल्पर के रूप में काम करना शुरू कर किया।

10-10 घंटे की पढ़ाई

आर्थिक चुनौतियों के बीच दिव्या ने कॉलेज के तुरंत बाद ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अत्यधिक ध्यान और अनुशासन के साथ उन्होंने घर के एक साधारण कमरे में दिन में 10 घंटे पढ़ाई की और बिना कोचिंग के ही परीक्षा को पास किया और अपने दम पर ही परीक्षा पास की।