केरल डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजूकेशन (DHSE) ने सोमवार (9 मई) को 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र केरल बोर्ड की आधिकारिक साइट keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड ने पहले 7 मई को नतीजे जारी करने की बात कही थी लेकिन फिर यह तारीख बदलकर 9 मई कर दी।

Read Also: MBOSE Result 2016: मेघालय बोर्ड ने जारी किए 12वीं के नतीजे, megresults.nic.in पर देखें

नतीजे देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाकर लॉग इन करें। इसके बाद ‘Kerala Class 12th (XII) DHSE (+2) exam result 2016’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जो पेज खुलेगा उस पर आपको अपना रजिस्टर नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर एंटर करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसकी पीडीएफ कॉपी डाउनलोड या प्रिंट की जा सकती है।

DHSE Result, kerala dhse results, kerala plus two results, kerala hse result 2016, dhse result, kerala 12th results, dhsekerala.gov.in, keralaresults.nic.in, kerala board results, kerala 12th result 2016, kerala 12th board, kerala class 12th results, kerala plus two result 2016
DHSE ने जारी किए 12वीं के नतीजे।