DHE Odisha +3 Admission Merit List 2018: ओडिशा +3 एडमिशन्स के लिए रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुका है। कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म यानी (CAF) भरने की अंतिम तिथि 27 जून 2018 थी। उम्मीदवारों को अब मेरिट लिस्ट का इंतजार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेरिट लिस्ट 3 जुलाई को जारी हो सकती है। वहीं कॉलेज में एडमिशन प्रॉसेस 4 से 6 जुलाई 2018 तक चलेंगे। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एनरोल्मेंट प्रक्रिया शुरू होगी। Department of Higher Education (DHE) के डेटा के मुताबिक कुल 2,72,592 स्टूडेंट्स ने +3 एडमिशन्स के लिए आवेदन किया है। राज्य में 979 डिग्री कॉलेज हैं। मेरिट लिस्ट आप ऑफिशियल वेबसाइट https://samsodisha.gov.in/ और https://www.dheodisha.gov.in पर देख सकते हैं।
पिछले साल +3 की पहली एलॉटमेंट लिस्ट में से कुल आवेदकों के 66.9% स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हुआ था। 2,34,893 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से 16089 स्टूडेंट्स कॉमर्स और 95,046 आर्ट्स स्ट्रीम में सिलेक्ट हुए थे। इसके अलावा 4 ट्रांस्जेंडर्स भी पहली एलॉटमेंट लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे। सूचना उम्मीदवारों को एमएमएस, ई-मेल, http://www.dheodisha.gov.in, कॉलेज नोटिस बोर्ड और टोल फ्री नंबर 155335 या 1800-345-6770 के जरिए उपलब्ध कराई गई थी। यानी पांच माध्यमों के जरिए स्टूडेंट्स को इंफॉर्मेशन दी गई थी। वैसे जानकारी के लिए आपको बता दें Department of Higher Education ने DHE Odisha +2 merit list 2018 भी जारी कर दी है।
DHE Odisha +2 Merit List 2018 Live Updates
ओडिशा Plus II या +2 की मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी की गई। पहली लिस्ट में सिलेक्ट हुए स्टूडेंट्स के एडमिशन्स 2 जुलाई से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 5 जुलाई और समय शाम 5 बजे तक का है। लिस्ट का ऑनलाइन नोटिफिकेशन आप Student Academic Management System (SAMS) https://samsodisha.gov.in/Juniorweb.aspx पर देख सकते हैं।
