dge.tn.gov.in, tnresults.nic.in, Tamil Nadu Board 12th HSC Sarkari Result 2025 Updates: सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGI) ने आज 8 मई को सुबह 9.15 बजे तमिलनाडु कक्षा 12वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है और टीएन एचएससी प्लस 2 परिणाम 2025 का रिजल्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट- dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है।

जो छात्र टीएनडीजीई कक्षा 12 की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग कर आधिकारिक वेबसाइटों से अपने स्कोरकार्ड चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र टीएन प्लस 2 एचएससी परिणाम सभी जिला कलेक्टरेट और केंद्रीय शाखा पुस्तकालयों के राष्ट्रीय सूचना केंद्र पर भी देख सकते हैं।

तमिलनाडु बोर्ड ने कक्षा 12th की बोर्ड परीक्षा 2025 3 मार्च से 25 मार्च के बीच आयोजित की थी। वहीं टीएन बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा का व्यावहारिक घटक 7 से 14 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था। पिछले साल, तमिलनाडु बोर्ड ने 6 मई, 2024 को एचएससी प्लस 2 परीक्षा परिणाम घोषित किया था। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.56 प्रतिशत था।

यहां देखें TN 12th Result 2025 UPDATE

Live Updates
09:57 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: प्राइवेट या सरकारी किसका बेहतर रहा पास प्रतिशत ?

सरकारी स्कूल: 91.94%

सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल: 95.71%

निजी स्कूल: 98.88%

09:50 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: क्या रहा सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत

सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 91.94 प्रतिशत है। पिछले वर्ष यह 91.32 प्रतिशत था।

09:39 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: पिछले साल से बेहतर रहा उत्तीर्ण प्रतिशत

तमिलनाडु बोर्ड द्वारा जारी किए गए टीएन 12वीं परिणाम 2025 का कुल पास प्रतिशत 95.03 प्रतिशत रहा है, जबकि पिछले साल यानी 2025 में 94.56 प्रतिशत रहा है।

09:30 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: क्या रहा इस वर्ष पास प्रतिशत ?

तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत इस साल 95.03 प्रतिशत रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 96.70 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 93.16 प्रतिशत रहा है।

09:02 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: परिणाम डाउनलोड के बाद मार्कशीट सत्यापन महत्वपूर्ण है

परिणाम आने के बाद, छात्रों को अंकपत्र पर सभी विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए। किसी भी त्रुटि के मामले में, उन्हें सुधार के लिए तुरंत स्कूल प्राधिकारियों को सूचित करना चाहिए।

08:51 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: मोबाइल पर भी मिलेगा रिजल्ट ?

रिपोर्ट के अनुसार, परिणाम छात्रों को एसएमएस के जरिए भी भेजे जाएंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूली छात्रों को उनके संबंधित संस्थानों द्वारा प्रस्तुत हलफनामों में उल्लिखित मोबाइल नंबरों पर उनके परिणाम प्राप्त होंगे, जबकि व्यक्तिगत उम्मीदवारों को उनके द्वारा दिए गए व्यक्तिगत मोबाइल नंबरों पर उनके परिणाम प्राप्त होंगे।

08:37 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: न्यूनतम पास प्रतिशत

टीएन एचएससी प्लस टू परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे। जो लोग इन मानदंडों को पूरा करेंगे, उन्हें बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा।

08:13 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: यहां देखिए पिछले 6 साल का पासिंग प्रतिशत

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा होगी। पिछले साल 12वीं में 94.56 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यह पासिंग प्रतिशत 2019 के बाद (2021 कोरोना काल को छोड़ दें तो) सबसे ज्यादा था। नीचे देखिए पिछले 6 साल का पासिंग प्रतिशत

2024: 94.56 प्रतिशत

2023: 94.03 प्रतिशत

2022: 93.80 प्रतिशत

2021: 100 प्रतिशत

2020: 92.34 प्रतिशत

2019: 91.30 प्रतिशत

08:01 (IST) 8 May 2025
TN 12th Results 2025 Live: स्टूडेंट्स SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कुछ ही देर में खत्म हो जाएगा। बोर्ड की ओर से सुबह 9 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट SMS के माध्यम से भी परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रोसेस को फॉलो नहीं करना है बल्कि रजिस्ट्रेशन के समय जो मोबाइल नंबर आपने दिया था उसी नंबर पर आपकी मार्कशीट भेज दी जाएगी।

07:58 (IST) 8 May 2025
TN 12th Result 2025 LIVE: कितने मार्क्स वाला बच्चा होगा पास?

तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र यह ध्यान रखें कि उन्हें पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 100 में से 35 मार्क्स लाने जरूरी होंगे।

06:30 (IST) 8 May 2025
TN 12th Result 2025 LIVE: टीएनडीजीई एचएससी प्लस टू परिणाम की जांच करने के चरण

चरण 1: टीएन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - tnresults.nic.in या dge.tn.gov.in पर जाएं।

चरण 2: “टीएन 12वीं परिणाम 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर दर्ज करें

चरण 4: आपका टीएन 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 5: अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग या संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें

06:29 (IST) 8 May 2025
TN 12th Result 2025 LIVE: रिजल्ट देखने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल

आधिकारिक वेबसाइट पर टीएन एचएसई परिणाम 2025 की जांच करने के लिए, छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण लॉगिन विवरण दर्ज करने होंगे। ये विवरण उनके प्रवेश पत्र पर उल्लिखित हैं और परिणाम ऑनलाइन देखने के लिए इन्हें सही ढंग से दर्ज किया जाना चाहिए।

रोल नंबर

जन्मतिथि

06:27 (IST) 8 May 2025
TN 12th Result 2025 LIVE: पिछले साल कैसा था एचएससी प्लस 2 का रिजल्ट

पिछले साल, तमिलनाडु बोर्ड ने 6 मई, 2024 को एचएससी प्लस 2 परीक्षा परिणाम घोषित किया था। पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 94.56 प्रतिशत था।

19:15 (IST) 7 May 2025
TN 12th Result 2025 LIVE: तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब और किस वक्त होगा जारी?

सरकारी परीक्षा निदेशालय (DGE), तमिलनाडु, गुरुवार ( 8 मई 2025) को सुबह 9.30 बजे 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी करेगा। छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं।

17:54 (IST) 7 May 2025
dge.tn.gov.in, TN 12th Result 2025 LIVE: कहां चक कर सकते हैं तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, देखें डायरेक्ट लिंक

तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट- dge.tn.gov.in और tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा जनसत्ता/एजुकेशन पर दिए गए डायरेक्ट लिंक इंडियन एक्सप्रेस पर भी देख सकते हैं।