DFCCIL Answer Key 2025: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS), एग्जीक्यूटिव और जूनियर मैनेजर सहित विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित हुई लिखित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को इस वेबसाइट पर जाकर Log in करना होगा।
22 जुलाई तक दर्ज कराएं आपत्ति
इस आंसर की के आधार पर कैंडिडेट अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने की विंडो 22 जुलाई, 2025 तक खुली है। उम्मीदवारों की आपत्तियों की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी होगा। बता दें कि DFCCIL ने यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) 10 और 11 जुलाई 2025 को आयोजित की थी। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी की PDF डाउनलोड कर सकते हैं और अपने संभावित अंकों का अनुमान लगा सकते हैं।
HSSC CET Admit Card Out: हरियाणा सीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड
कैसे डाउनलोड करें आंसर की?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dfccil.com पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर Log in सेक्शन पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
लॉग इन हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर आंसर की डाउनलोड करने का विकल्प नजर आ जाएगा।
अब इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी आपको अकाउंट लॉग इन करना होगा।
डीएफसीसीआईएल भर्ती परीक्षा तकनीकी और प्रबंधकीय पदों पर कई रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें देश भर से हजारों उम्मीदवार शामिल हुए थे। अनंतिम उत्तर कुंजी जारी होने से उम्मीदवारों को अपने संभावित अंकों का आकलन करने और यदि आवश्यक हो, तो किसी भी गलत उत्तर को चुनौती देने का अवसर मिलेगा।