पांच कटआॅफ और कई चक्र के मेरिट लिस्ट निकलने के बाद भी दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले की सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय ने शनिवार को इस बाबत एक सूची जारी की। इसके लिए 7 से 8 अगस्त तक पहले से पंजीकृत छात्र को खाली सीटों के लिए फिर से आवेदन करना होगा। 9 अगस्त को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। 10 और 11 अगस्त को प्रवेश के लिए दस्तावेजों का सत्यापन होगा। 12 अगस्त को दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके तहत 13 से 16 अगस्त तक प्रवेश मिलेगा।

डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों में खाली बची सीटों की जानकारी सभी कॉलेज शनिवार शाम शाम जारी की। यह जानकारी कॉलेजों की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इससे पहले पांच कटआॅफ के बाद खाली बची सीटों के लिए मेरिट सूची के आधार पर पहले चरण के दाखिले पूरे हो चुके हैं। डीयू ने इस साल केवल पांच कटआॅफ जारी की थीं।

इसके बाद खाली बची सीटों के लिए विश्वविद्यालय ने पोर्टल के माध्यम से सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए कहा था। इन आवेदनों के आधार पर पहले फेस में कॉलेजों ने तीन मेरिट सूची जारी कर दाखिले किए। इस दौरान अधिकतर उन्हीं विद्यार्थियों के प्रवेश हुए जिन्होंने कटआॅफ पर प्रवेश ले लिया था। अब ऐसे में कॉलेजों में फिर से कई पाठ्यक्रमों में सीटें खाली हो गई हैं।