दिल्ली यूनिवर्सिटी में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर जॉब पाने का एक सुनहरा मौका युवाओं के पास है। डीयू के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक अधिसूचना में निर्दिष्ट योग्यताएं पूरी करने वाले इच्छुक उम्मीदवार कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट lsr.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त तक चालू है।

इतनी होगी सैलरी

लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 5 पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें हिंदी, सांख्यिकी, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र और संस्कृत विभाग में 1-1 पद खाली है। बात करें वेतन की तो जिन कैंडिडेट्स की इस पद पर नियुक्ति होगी उसे 57,700 रुपए सैलरी मिलेगी।

अधिसूचना को पढ़ें ध्यान से

इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले इच्छुक कैंडिडेट्स अधिसूचना को ध्यान से पढ़ लें। इस अधिसूचना में दी गई पात्रता और मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही भर्ती के लिए आवेदन करें। कुल 5 पद के लिए निकली भर्ती में अनारक्षित श्रेणी के दो और बाकि 3 एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए है।