सुशील राघव
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शुक्रवार देर रात स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दूसरी कटआॅफ जारी कर दी। इसके मुताबिक अभी बड़े कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश का मौका बचा हुआ है। कॉलेज ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की कटआॅफ में पहली कटआॅफ के मुकाबले 0.25 से 9 फीसद तक की कमी दर्ज की गई है। हालांकि कुछ बीए आॅनर्स में कॉलेजों ने सीट भरने का बोर्ड लगा दिया है। कॉलेज आॅफ वोकेशनल स्टडीज (सीवीएस) ने बीए (आॅनर्स) हिंदी की कटआॅफ में 9 फीसद की कमी करते हुए दूसरी कटआॅफ 79 फीसद घोषित की है। इसके अलावा अदिति महाविद्यालय ने इस पाठ्यक्रम में 5 फीसद (75 फीसद), आर्यभट्ट कॉलेज ने 6 फीसद (79 फीसद) और डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज ने बीए (आॅनर्स) हिंदी में 5 फीसद की कमी करते हुए 83 फीसद कटआॅफ जारी की है। सबसे अधिक पहली कटआॅफ जारी करने वाले श्री गुरु तेगबहादुर खालसा कॉलेज ने बीएससी (आॅनर्स) इलेक्ट्रॉनिक्स में 3.66 फीसद की कमी करके 96 फीसद जारी की है। दूसरी कटआॅफ के आधार पर 1, 2 और 4 जुलाई को प्रवेश होंगे।

रामानुजन कॉलेज ने बीए (आॅनर्स) हिंदी में 3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। इसी तरह बीए (आॅनर्स) राजनीतिक शास्त्र में 2 फीसद, बीए प्रोग्राम में 2 फीसद, बीए (आॅनर्स) अर्थशास्त्र में 1 फीसद और बीकॉम आॅनर्स में 1 फीसद की कमी हुई है। श्री अरबिंदो कॉलेज ने अपने यहां सभी पाठ्यक्रमों में औसतन 1.50 फीसद की कमी की है। श्रीराम कॉलेज आॅफ कॉमर्स ने बीकॉम आॅनर्स की कटआॅफ में 0.25 फीसद की गिरावट की है।

कॉलेज ने बीए (आॅनर्स) अर्थशास्त्र में प्रवेश बंद कर दिए हैं। वहीं आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज ने दूसरी कटआॅफ में अधिकतम 2 फीसद की गिरावट की है। कॉलेज ने बीए (आॅनर्स) अंग्रेजी की कटआॅफ को 2 फीसद कम करके 94 फीसद जारी की है। इसके अलावा बीए (आॅनर्स) अर्थशास्त्र में 1.50 फीसद, बीए (आॅनर्स) हिंदी में 1 फीसद, बीए (आॅनर्स) राजनीतिक शास्त्र में 0.50 फीसद, बीकॉम आॅनर्स में 1.50 फीसद कटआॅफ कम की है। किरोड़ीमल कॉलेज ने दूसरी कटआॅफ में अधिकतम 1.50 फीसद की कमी की है। कॉलेज ने भूगोल और बीए (आॅनर्स) हिंदी में 1.50-1.50 फीसद की कमी हुई है।