दिल्ली सरकार ने राजधानी के प्राइवेट स्कूलों में 2026-27 शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। शिक्षा निदेशालय (DoE) की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार प्रवेश फॉर्म 4 दिसंबर 2025 से उपलब्ध होंगे, जबकि पहली चयन सूची 23 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी।

28 नवंबर तक अपलोड करने होंगे एडमिशन क्राइटेरिया

सर्कुलर के अनुसार सभी प्राइवेट स्कूलों को ओपन सीटों (EWS/DG/CWSN को छोड़कर) के लिए अपने एडमिशन मानदंड और पॉइंट सिस्टम 28 नवंबर 2025 तक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

Delhi Private School Admission 2026-27: 27 दिसंबर तक जमा होंगे आवेदन फॉर्म

दिल्ली के अभिभावक 27 दिसंबर 2025 तक स्कूलों में आवेदन जमा कर सकेंगे। इसके बाद पूरी प्रक्रिया तैयार होने लगेगी।

Delhi Nursery Admission: अपने बच्चे के लिए कैसे चुनें बेस्ट स्कूल? अप्लाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

Delhi Nursery Admission 2026-27: आवेदन और पॉइंट अपलोड की समयसीमा

9 जनवरी 2026: सभी आवेदकों की डिटेल स्कूलों द्वारा अपलोड

16 जनवरी 2026: पॉइंट सिस्टम के तहत बच्चों को दिए गए अंक अपलोड

Delhi Private School Admission 2026-27: कब आएगी मेरिट लिस्ट ?

पहली मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 23 जनवरी 2026 को जारी होगी। इसके बाद, 24 जनवरी से 3 फरवरी तक अभिभावक पॉइंट को लेकर सवाल पूछ सकेंगे

9 फरवरी 2026 को दूसरी चयन सूची जारी होगी और 19 मार्च 2026 को प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2026-27: स्कूलों के लिए जारी दिशा-निर्देश

DoE ने निर्देश दिया है कि, स्कूल ऐसे प्रवेश नियम न बनाएं जिन्हें पहले दिल्ली हाई कोर्ट या विभाग ने खारिज कर दिया हो। विकलांग अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का पालन अनिवार्य है।

Delhi Private School Admission 2026-27: प्रवेश प्रक्रिया होगी पूरी तरह पारदर्शी

स्कूलों को सभी क्राइटेरिया व पॉइंट ब्रेकअप वेबसाइट पर प्रदर्शित करना होगा और ओपन सीट से एडमिट छात्रों की सूची व अंक अपलोड करना होगा। यदि ड्रॉ ऑफ लॉट किया जाए तो यह अभिभावकों की मौजूदगी में और वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ कराना होगा

आयु सीमा (31 मार्च 2026 तक)

नर्सरी: न्यूनतम 3 वर्ष

केजी: न्यूनतम 4 वर्ष

कक्षा 1: न्यूनतम 5 वर्ष

स्कूल प्रिंसिपल की अनुमति से अधिकतम 1 महीने की आयु छूट दी जा सकती है।

Delhi Nursery Admission 2026-27: 25 रुपये से अधिक कोई शुल्क नहीं

DoE ने स्पष्ट किया है कि, कोई कैपिटेशन फीस नहीं ली जाएगी और अभिभावकों को स्कूल प्रॉस्पेक्टस खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। हालांकि, केवल 25 रुपये नॉन-रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस ली जा सकती है।

Delhi School Admission 2026-27: जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल निगरानी करेगा

प्रवेश प्रक्रिया में शिकायत व निगरानी के लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल सक्रिय रहेगा।

निष्कर्ष

दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के लिए नर्सरी से पहली कक्षा तक एडमिशन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो रही है, और अभिभावकों को 27 दिसंबर तक आवेदन जमा करना जरूरी होगा। DoE ने पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने और नियमों के पालन के सख्त निर्देश दिए हैं।