दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित समूहों और दिव्यांगजन वर्ग के बच्चों के लिए केजी, नर्सरी और पहली कक्षा में दाखिले का ड्रॉ आज, 5 मार्च, 2025 की दोपहर 2:30 बजे निकाला जाएगा। इन कक्षाओं के लिए होने वाला यह ड्रॉ पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड रहेगा, जो पहले मैनुअल हुआ करता था। हाल ही में दिल्ली बनी बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार ने इस ड्रा को मैनुअल से कंप्यूटराइज्ड करने का आदेश जारी किया था।

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा मैनुअल ड्रॉ को को कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ में किए जाने का आदेश आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) श्रेणियों के तहत छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए किया गया है।

Delhi Nursery Admission 2025: कहां होगा ड्रा ?

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की कक्षा केजी, नर्सरी और पहली में आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), वंचित समूहों और दिव्यांगजन वर्ग के प्रवेश के लिए होने वाला ड्रा, दिल्ली शिक्षा विभाग के पुराने सचिवालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसे बच्चों के माता पिता और मीडिया की उपस्थिति में पूरा किया जाएगा।

Delhi Nursery Admission 2025: कितने बच्चों के आए हैं आवेदन ?

शिक्षा निदेशालय द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की कक्षा केजी, नर्सरी और पहली में प्रवेश के लिए कुल EWS कैटेगरी के कुल 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

Delhi Nursery Admission 2025: कितनी हैं सीटें ?

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की कक्षा केजी, नर्सरी और पहली में इस साल EWS कैटेगरी के 38,000 बच्चों का चयन कम्प्यूटराइज्ड ड्रा के जरिए किया जाएगा, जिसकी पूरी कार्यवाही लाइव दिखाई जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2025: इन स्कूलों पर होगी सख्त कार्रवाई

दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2025 के लिए आज होने वाले कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ में 38,000 बच्चों का चयन किया जाएगा और जो स्कूल इन छात्रों को प्रवेश देने में किसी तरह की आनाकानी करते हैं या प्रवेश देने से मना करते हैं, तो शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Delhi Nursery Admission 2025: शिक्षा विभाग ने जारी की चेतावनी

शिक्षा निदेशालय द्वारा प्राइवेट स्कूलों की केजी, नर्सरी और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाले कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ से पहले एक चेतावनी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि, “आम जनता को सूचित किया जाता है कि इस तरह के दावे भ्रामक हैं, और लोगों को ऐसी अवैध संस्थाओं से जुड़ने से बचने की सलाह दी जाती है।”

Delhi Nursery Admission 2025: स्कूलों के लिए सख्त निर्देश जारी

शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी सर्कुलर में सभी निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों को ऐसे व्यक्तियों, संगठनों या संस्थानों के साथ किसी भी आधिकारिक या अनौपचारिक संबंध से दूर रहने का निर्देश दिया गया है। सर्कुलर के मुताबिक, “यदि कोई स्कूल ऐसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो शिक्षा निदेशालय उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।”