झारखंड अधिविध परिषद्, रांची (JAC) ने झारखंड इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हिंदुस्तान के मुताबिक परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं और 71.95 उम्मीदवार पास हुए हैं, जो कि पिछले साल से 2 फीसदी कम है। परीक्षा के नतीजे जारी होने के साथ ही करीब डेढ लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं और परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ कई अन्य रिजल्ट वेबसाइट पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पिछले साल आर्ट्स विषय में लड़कियों ने बाजी मारी थी और लड़कियों का पास प्रतिशत भी अधिक रहा था। बताया जा रहा है कि इस बार भी लड़कियां अव्वल रही हैं। बता दें कि इस साल एक लाख 83 हजार के करीब उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। बोर्ड ने हाल ही में कॉमर्स और साइंस परीक्षा और 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी किए थे, जिसमें मैट्रिक में 57.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं इंटरमीडिएट सांइस में 52.36 फीसदी छात्र पास हुए जबकि कॉमर्स में 60.09 फीसदी छात्रों को सफलता हासिल हुई।

इस साल 10वीं और 12वीं में पिछले साल से कम बच्चे पास हुए हैं, पिछले साल 67.54 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं आर्ट्स विषय के आंकड़े देखें तो पिछले साल 20 मई को परीक्षा के रिजल्ट जारी किए गए थे और पिछले साल आर्ट्स में 1 लाख 85 407 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 1 लाख 37 हजार 554 उम्मीदवार पास हुए थे। 2016 में नतीजों में पास प्रतिशत 74.19 फीसदी था और इसमें 8825 उम्मीदवार प्रथम श्रेणी से पास हुए थे। वहीं 91589 उम्मीदवारों की सेकेंड डिविजन और 37139 उम्मीदवारों की थर्ड डिविजन आई थी। पिछले साल 76.32 फीसदी छात्राएं और 71.33 फीसदी छात्रों ने बाजी मारी थी। जबकि तमन्ना महतो ने प्रथम स्थान हासिल किया था।

कैसे देखें अपना JAC 12th Arts Result 2017
अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.jac.nic.in, http://www.jharresults.nic.in पर जाएं।
मुख्य पेज पर परीक्षा के रिजल्ट से जुड़े लिंक ‘JAC 12th Arts Result 2017′ पर क्लिक करें।
उसके बाद मांगी गई जानकारी सब्मिट करें।
जानकारी भरने के बाद अपना रिजल्ट देख लें।