ICAI, ICWAI CMA Foundation, Inter and Final Result 2017: ICAI फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल दिसंबर 2017 परीक्षा (CMA) के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए। ICAI द्वारा नतीजों की घोषणा आज शाम की गई। बता दें आधिकारिक वेबसाइट https://icmai.in/ पर रिजल्ट जारी करने की डीटेल्स पहले से ही उपलब्ध कराई गई थीं। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए दो पोर्टल्स की सुविधा दी गई है। रिजल्ट आप https://www.examicmai.in और https://www.examicmai.org पर चेक कर सकते हैं। चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका। सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट examicmai.in या फिर examicmai.org पर। अब रिजल्ट नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई डीटेल्स को सब्मिट करें। सब्मिट करने के बाद आपका रिजल्ट खुल जाएगा। प्रिंटआउट निकाल लें।
JNU Entrance Exam Results 2018: एंट्रेस एग्जाम के परिणाम घोषित, यहां चेक करें कट-ऑफ मार्क्स
गौरतलब है इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनीज सेक्रेटरी (ICSI) ने भी बुधवार को कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम दिसंबर 2017 के नतीजे घोषित किए। वहीं अब ICAI ने भी दिसंबर 2017 परीक्षा (CMA) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके अलावा बीते महीने ICAI ने भी CA CPT 2017 के नतीजों की घोषणा की थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंपनी सेक्रेटरी फाउंडेशन प्रोग्राम दिसंबर 2017 में पहला स्थान गरिमा वैश्य और कासिम सैफ ने प्राप्त किया है। वहीं दूसरे स्थान पर उर्वशी गुप्ता, खुशी खुराना, मुस्कान जैन और तीसरे स्थान मानसी करंदीकर रहीं।
शेड्यूल
IPCC कोर्स, फाउंडेशन, इंटरनल टैक्सेशन असिस्मेंट और फाइनल कोर्स परीक्षा का आयोजन मई 2018 में होना है।
फाउंडेशन कोर्स परीक्षा: 10, 12, 14 और 16 मई 2018
IPCC ग्रुप 1 की परीक्षा: 3, 5, 7 और 9 मई 2018
IPCC ग्रुप 2 परीक्षा: 11, 13 और 15 मई 2018
फाइनल कोर्स एग्जाम ग्रुप 2:10, 12, 14, 16 मई 2018
इंटरनल टैक्सेशन असिस्मेंट टेस्ट 10 और 12 मई 2018

