CG Board, CGBSE 10th Result 2018: CGBSE, छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन बुधवार सुबह 10 बजे 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल 10वीं का पासिंग प्रतिशत 68.60 फीसदी है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में अधिक है। 66 फीसदी लड़के पास हुए हैं जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 69.40 फीसदी रहा। छात्रों को काफी समय से नतीजे जारी होने का इंतजार है जो आज खत्म हो गया। सभी परीक्षार्थी अब अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं।

चलिए सबसे पहले जानते हैं नतीजे ऑनलाइन चेक करने का तरीका। ऑनलाइन नतीजे आप ऑफिशियल वेबसाइट www.cgbse.net पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा http://www.results.cg.nic.in, http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं। इनमें से किसी भी एक वेबसाइट पर लॉगइन करें।

अब 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना रोल नंबर सब्मिट कर नतीजे देख सकते हैं। 10वीं की परीक्षाएं 5 से 28 मार्च 2018 के बीच आयोजित हुई थीं। CGBSE 10वींपरीक्षा (वोकेशनल और सामान्य कोर्स) में लगभग 4.42 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे। 2017 के पासिंग प्रतिशत की बात करें तो 10वीं में 61.04 फीसदी परीक्षार्थी ही पास हो पाए थे। आपको बता दें छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की स्थापना रायपुर में 20 जुलाई 2001 में हुई थी। साल 2002 से बोर्ड राज्य में परीक्षाएं आयोजित करा रहा है। बोर्ड का काम राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने का है।

CGBSE 12वीं परिणाम 2018 LIVE: जल्द घोषित होंगे 12वीं बोर्ड के नतीजे, cgbse.net पर यूं देखें