उत्तर प्रदेश मध्य विद्यालय शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद, अब digital mark sheet भी अपलोड कर दी है। स्टूडेंट्स को डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए accounts.digitallocker.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहीं मार्कशीट की हार्ड कॉपी 15 जुलाई से अपने स्कूल से ले सकेंगे। वर्ष 2020 के हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया। यूपी बोर्ड में 11वीं के कॉमर्स के छात्र-छात्राएं अब आउटसोर्सिंग भी पढ़ेंगे। बोर्ड ने 2020-21 शैक्षणिक सत्र से कक्षा 11 कॉमर्स में सीबीएसई की तरह एनसीईआरटी का कोर्स लागू किया है। इसके तहत कई नए टॉपिक्स जोड़े गए हैं।

यूपी बोर्ड के बाकी आंकड़ों के साथ एक और आंकड़ा सामने आया और वो है हिंदी विषय में सबसे अधिक फेल स्टूडेंट्स का। पिछले दो साल से चला आ रहा यह क्रम इस बार भी नहीं टूटा। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स हिंदी में फेल हुए हैं। इसे अलग-अलग करके बताएं तो क्लास 12 में 2.70 लाख और क्लास 10 में 5.28 लाख स्टूडेंट्स इस साल हिंदी की परीक्षा पास नहीं कर पाए।

Live Blog

 

15:32 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: एक ही स्‍कूल से हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। यानी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर श्रीराम एसएस इंटर कॉलेज एक ही स्कूल से हैं।

13:45 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 56 लाख स्‍टूडेंट्स के रिजल्‍ट हुए थे जारी

बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के 56 लाख स्‍टूडेंट्स के रिजल्‍ट जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्र जिन्‍होनें अभी अपनी मार्कशीट डाउनलोड नहीं की है, वे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक करें। उत्तर प्रदेश बोर्ड, उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक किया जा सकता है। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स या मोबाइल पर sms के माध्यम से भी देखा जा सकता है।

13:17 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: रीइवेल्‍युएशन के मामले में है सबसे मंहगा बोर्ड

जो छात्र अपने रिजल्‍ट से खुश नहीं हैं वे रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, यूपी बोर्ड ने रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन शुल्क में पांच गुना वृद्धि की थी और ऐसा करने वाला सबसे महंगा बोर्ड बन गया था।

12:41 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: ऐसे डाउनलोड करें डिजिटल मार्कशीट

छात्रों को पहले अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।आधार नंबर या मोबाइल नंबर से एकाउंट क्रिएट करना होगा।आधार नंबर या मोबाइल नंबर या यूजरनेम एवं ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा।लॉगिन के बाद आपको सर्च बार में 'यूपी स्टेट बोर्ड' लिखकर सर्च करना होगा।अब हाई स्कूल या इंटर के लिंक पर क्लिक करें।यहां से अपना यूपी बोर्ड डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें।

12:01 (IST)02 Jul 2020
मोबाइल नंबर से भी बना सकते हैं अकाउंट

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए आधार नंबर की जरूरत होगी लेकिन जो छात्र आधार नंबर दर्ज करने में असमर्थ हैं वे मोबाइल नंबर की मदद से भी नया अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

11:02 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: डिजिलॉकर अकाउंट नहीं तो क्या करें?

डिजिलॉकर पर लॉगइन करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा जिन छात्रों का यहां अकाउंट नहीं है वे नया अकाउंट बनाकर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

10:32 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: कहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

digital mark sheet डाउनलोड करने के लिए http://www.accounts.digitallocker.gov.in पर जाएं। डिजीलॉकर पर नए या पुराने अकाउंट पर जाकर लॉगइन करें।

09:51 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: कब हुई है कार्यालयों की स्‍थापना

परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के साथ ही सरकार ने 1972 में मेरठ, 1978 में वाराणसी, 1981 में बरेली, 1986 में इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज) तथा 2017 में गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना की।

09:20 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: रीइवेल्‍युएशन के मामले में है सबसे मंहगा बोर्ड

जो छात्र अपने रिजल्‍ट से खुश नहीं हैं वे रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, यूपी बोर्ड ने रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन शुल्क में पांच गुना वृद्धि की थी और ऐसा करने वाला सबसे महंगा बोर्ड बन गया था।

08:49 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के लिए 500 रुपये

स्क्रूटिनी या रीचेकिंग और पुनर्मूल्यांकन विकल्प चुनने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक उत्तर पुस्तिका के लिए 500 / - रुपये का भुगतान करना होगा।

08:35 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: आवेदन शुल्क का भुगतान

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं स्क्रूटिनी प्रक्रिया 2020 के लिए पंजीकरण करने के लिए, उन्हें आवेदन पत्र में अधिसूचित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

08:05 (IST)02 Jul 2020
upmsp.edu.in पर समझें उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी की पूरी जानकारी

जो छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी के लिए चयन या आवेदन करना चाहते हैं, छात्रों को सलाह दी जाती है कि पहले विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से पंजीकरण करने या आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को upmsp.edu.in के माध्यम से समझ लें।

07:31 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 22 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन

यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं स्क्रूटनी एप्लीकेशन फॉर्म 2020 आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। छात्र 22 जुलाई 2020 तक हाल ही में घोषित यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं परिणाम 2020 के लिए स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए पंजीकरण या आवेदन कर सकते हैं।

07:17 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: स्क्रूटिनी की प्रक्रिया

स्क्रूटिनी की प्रक्रिया के जरिए बोर्ड उन छात्रों को उत्तर पुस्तिकाओं की खामियों के लिए फिर से चेक करने या पूरी तरह से दोबारा प्राप्त करने का विकल्प प्रदान करेगा, अगर जिन्हें लगता है कि उन्होंने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है और अधिक अंक के हकदार हैं।

06:53 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: थ्योरी ही नहीं, प्रैक्टिकल की भी स्‍क्रूटिनी फीस बढ़ी

छात्रों को अब हर विषय के लिए 500 रुपए के हिसाब से स्‍क्रूटिनी का आवेदन शुल्‍क देना होगा। केवल थ्योरी ही नहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा में भी स्‍क्रूटिनी के लिए आवेदन की फीस 100 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दी गई है।

06:43 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: स्क्रूटिनी या रीचेकिंग के आवेदन शुरू

27 जून 2020 को घोषित यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम के साथ, यूपीएमएसपी ने अब उन छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो स्क्रूटिनी या रीचेकिंग और पुनर्मूल्यांकन का विकल्प चुनना चाहते हैं। वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

06:32 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 1921 में बना था यूपी बोर्ड

वर्ष 2020 के हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट घोषित होने के साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाला यूपी बोर्ड अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया। प्रदेश में शिक्षा का विस्तार करने के उद्देश्य से इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम 1921 के तहत माध्यमिक शिक्षा परिषद गठित किया गया था।

06:17 (IST)02 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: समय के साथ बदला काम का तरीका

समय के साथ बोर्ड ने अपने काम का तरीका भी बदला है। पिछले कुछ सालों में बोर्ड ने तकनीक का भरपूर इस्तेमाल कर नकल पर रोक लगाई है। वहीं, परीक्षार्थियों को सहूलियत दी है। उदाहरण के तौर पर इस साल से स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।

22:35 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: ऐसे बेहतर हुआ है तकनीक का इस्तेमाल

जनहित गारंटी अधिनियम 2011 के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को अंकपत्रों एवं प्रमाणपत्रों में संशोधन, द्वितीय प्रतिलिपि आदि घर बैठे मिल रही है। परीक्षा के लिए केंद्रों के आवंटन से लेकर डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्क्सशीट तक ऐसे दर्जनों काम हैं जो बोर्ड ने तकनीक के माध्यम से बेहतर किए हैं।

22:17 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: स्‍कूलों से मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और इसे एक प्रोविजन मार्क शीट के रूप में रख सकते हैं, लेकिन विस्तृत और मूल मार्कशीट संबंधित स्कूलों से ही उपलब्ध कराई जाएगी।

20:54 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: एक ही स्‍कूल से हैं यूपी बोर्ड के दोनों टॉपर्स

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। यानी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर श्रीराम एसएस इंटर कॉलेज एक ही स्कूल से हैं।

20:46 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: टॉपर रिया जैन की मार्कशीट

एक छोटे स्तर के व्यवसायी की बेटी, रिया जैन ने 580 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश, UPMSP कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया। 15 वर्षीय ने विज्ञान में 99, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, हिंदी में 90 और ड्राइंग में 97 अंक हासिल किए।

19:37 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर

12वीं में लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है। 68.88 प्रतिशत लड़कों की तुलना में कुल 74.63 प्रतिशत लड़कियों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की है। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 74.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

18:37 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: एक ही स्‍कूल से हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर्स

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। यानी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर श्रीराम एसएस इंटर कॉलेज एक ही स्कूल से हैं।

18:18 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: पूरे होने जा रहे हैं बोर्ड के 100 साल

बोर्ड ने 1923 में पहली बार परीक्षा कराई थी जिसमें हाईस्कूल के 5655 और इंटर के 89 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। 2020 की परीक्षा बोर्ड की 98वीं परीक्षा थी। 2022 में परीक्षा के 100 साल पूरे हो जाएंगे।

17:34 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: स्‍क्रूटनी के लिए आवेदन का लिंक

यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल (10वीं) के वे छात्र जो अपनी मार्कशीट से खुश नहीं हैं, वे स्‍क्रूटनी के लिए अभी आवेदन करने के लिए यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

17:00 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: अपने नंबरों से नहीं हैं खुश तो करें ये

जो छात्र अपने रिजल्‍ट से खुश नहीं हैं वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, यूपी बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन के लिए अपने शुल्क में पांच गुना वृद्धि की और इस संबंध में सबसे महंगा बोर्ड बन गया।

16:35 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

डिजीलॉकर से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए-

छात्रों को पहले अपने आधार नंबर या मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
आधार नंबर या मोबाइल नंबर से एकाउंट क्रिएट करना होगा।
आधार नंबर या मोबाइल नंबर या यूजरनेम एवं ओटीपी के जरिए लॉगिन करना होगा।
लॉगिन के बाद आपको सर्च बार में 'यूपी स्टेट बोर्ड' लिखकर सर्च करना होगा।
अब हाई स्कूल या इंटर के लिंक पर क्लिक करें।
यहां से अपना यूपी बोर्ड डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें।

15:52 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: आधार नंबर की जरूरत

Digital Mark Sheet डाउनलोड करने के लिए http://www.accounts.digitallocker.gov.in पर जाएं।
डिजीलॉकर पर नए या पुराने अकाउंट पर जाकर लॉगइन करें।
नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए आधार नंबर की जरूरत होगी।

15:37 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: कहां से डाउनलोड करें मार्कशीट

digital mark sheet डाउनलोड करने के लिए http://www.accounts.digitallocker.gov.in पर जाएं।
डिजीलॉकर पर नए या पुराने अकाउंट पर जाकर लॉगइन करें।

15:08 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 Live Updates: छात्रों को मिलेगी digital mark sheet

उत्तर प्रदेश मध्य विद्यालय शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी यूपी 10 वीं 12 वीं बोर्ड के छात्रों के लिए डिजिटल मार्क शीट प्रदान करेगा।

14:36 (IST)01 Jul 2020
पूरे होने जा रहे हैं बोर्ड के 100 साल

बोर्ड ने 1923 में पहली बार परीक्षा कराई थी जिसमें हाईस्कूल के 5655 और इंटर के 89 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। 2020 की परीक्षा बोर्ड की 98वीं परीक्षा थी। 2022 में परीक्षा के 100 साल पूरे हो जाएंगे।

14:01 (IST)01 Jul 2020
दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड है यूपी बोर्ड

छात्रसंख्या के लिहाज से यह दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा होती है। 2020 की परीक्षा के लिए 56,07,118 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जितने छात्र 10वीं-12वीं की परीक्षा देते हैं उतनी दुनिया के 80-85 देशों की आबादी नहीं है।

13:30 (IST)01 Jul 2020
कब कब हुई है कार्यालयों की स्‍थापना

परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ने के साथ ही सरकार ने 1972 में मेरठ, 1978 में वाराणसी, 1981 में बरेली, 1986 में इलाहाबाद (वर्तमान प्रयागराज) तथा 2017 में गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना की।

12:52 (IST)01 Jul 2020
इतने छात्रों का रिजल्‍ट हुआ है जारी

हाई स्कूल में 30.24 लाख छात्र (30,24,632) और इंटरमीडिएट में 25.86 लाख (25,86,440) छात्रों के साथ इस वर्ष कक्षा 10 और 12 की परीक्षा में कुल 56.11 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए। रिजल्‍ट 27 जून को जारी किए गए हैं।

12:28 (IST)01 Jul 2020
12वीं में लड़कियां लड़कों पर भारी

12वीं में लड़कियों का रिजल्‍ट लड़कों से बेहतर रहा है। 68.88 प्रतिशत लड़कों की तुलना में कुल 74.63 प्रतिशत लड़कियों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की है। इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 74.63 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

11:46 (IST)01 Jul 2020
21 दिनों में चेक हुई हैं 2 करोड़ से ज्‍यादा कॉपियां

रिजल्‍ट जारी करते हुए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि बोर्ड ने 21 दिनों में 2 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं जांची हैं। यह अपने आप में एक रिकार्ड है। उन्‍होनें 10वीं की टॉपर रिया जैन के नाम की भी घोषणा की।

11:02 (IST)01 Jul 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: देखें टॉपर रिया जैन की मार्कशीट

एक छोटे स्तर के व्यवसायी की बेटी, रिया जैन ने 580 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश, UPMSP कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया। 15 वर्षीय ने विज्ञान में 99, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, हिंदी में 90 और ड्राइंग में 97 अंक हासिल किए।

10:32 (IST)01 Jul 2020
एक ही स्‍कूल से हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। यानी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपर श्रीराम एसएस इंटर कॉलेज एक ही स्कूल से हैं।

10:08 (IST)01 Jul 2020
जल्‍द मिलेगी ओरिजिनल मार्कशीट

छात्र अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं और इसे एक प्रोविजन मार्क शीट के रूप में रख सकते हैं, लेकिन विस्तृत और मूल मार्कशीट संबंधित स्कूलों से ही उपलब्ध कराई जाएगी।