दिसंबर का महीना भारत में मौसम और शिक्षा, दोनों ही कैलेंडरों में एक अहम बदलाव का समय माना जाता है। जहां एक ओर देश के कई हिस्सों में सर्दी अपने चरम की ओर बढ़ने लगती है, वहीं दूसरी ओर स्कूलों और कॉलेजों में टर्म-एंड परीक्षाएं और प्री-बोर्ड तैयारी शुरू हो जाती है। इसी बीच, दिसंबर माह में विद्यार्थियों के लिए सबसे ज्यादा प्रतीक्षित होता है विंटर ब्रेक, यानी साल के आखिर की छुट्टियां।

इसके साथ ही देशभर में दिसंबर में कई क्षेत्रीय और सांस्कृतिक उत्सव मनाए जाते हैं, जिनके चलते भी कुछ राज्यों में विद्यालयों में अवकाश रहता है। इनमें नागालैंड का हॉर्नबिल फेस्टिवल, गोवा का फीस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर, गुजरात का रण उत्सव और साथ ही क्रिसमस व नए साल के जश्न शामिल हैं।

दिसंबर 2025 में स्कूल कब रहेंगे बंद? पूरी छुट्टियों की लिस्ट देखें

December School Holidays
December School Holidays

उत्तर प्रदेश में विंटर ब्रेक: 20 से 31 दिसंबर तक छुट्टियां

उत्तर प्रदेश में स्कूल 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। यह अवधि लगभग 10–12 दिनों का अवकाश देती है, जिसमें क्रिसमस और न्यू ईयर दोनों शामिल हैं।

मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर से शुरू होंगी छुट्टियां

मध्य प्रदेश के कई सरकारी, निजी और केंद्रीय बोर्ड से जुड़े स्कूलों में विंटर/क्रिसमस छुट्टियां 23 या 24 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर या जनवरी के पहले सप्ताह तक चलती हैं।

क्रिसमस ईव (24 दिसंबर) आंशिक अवकाश

24 दिसंबर को देशभर में सार्वभौमिक अवकाश नहीं होता लेकिन जिन क्षेत्रों में ईसाई समुदाय की आबादी अधिक है या स्कूल विशेष सांस्कृतिक कैलेंडर का पालन करते हैं, वहां इस दिन विद्यालय बंद रहते हैं।

विभिन्न बोर्डों में अलग-अलग शेड्यूल

CBSE, CISCE, राज्य बोर्ड और अल्पसंख्यक संस्थानों के अवकाश कैलेंडर में थोड़ा अंतर हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों और अभिभावकों को सलाह है कि अपनी स्कूल वेबसाइट या जारी सर्कुलर अवश्य देखें।