दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में ग्रुप A, B और C में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। डीडीए ने इस अधिसूचना के तहत कुल 1,383 रिक्तियों को भरने का ऐलान किया है। इसमें जूनियर इंजीनियर, सहायक अनुभाग अधिकारी, पटवारी और अन्य पद शामिल हैं। अभी इस भर्ती की अधिसूचना जारी हुई है। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत के लिए उम्मीदवारों को इंतजार करना होगा। इसकी जानकारी जल्द ही डीडीए की ओर से दे दी जाएगी।
10वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन
डीडीए की इस भर्ती के तहत 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए जो कैंडिडेट इच्छुक और योग्य होंगे उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले एकबार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें।
किस पद के लिए कितने पद हैं खाली
जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 104
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – 67
माली – 282
एमटीएस – 745
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर – 06
पटवारी – 05
स्टेनोग्राफर ग्रेड डी – 44
एसओ (हॉर्टिकल्चर) – 20
असिस्टेंट डायरेक्टर (मिनिस्ट्रियल) – 15
भर्ती से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 19 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा अधिसूचना में हर पद के हिसाब से उसकी सही उम्र दी गई होगी।
उम्मीदवारों का चयन चार चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें सबसे पहले सीबीटी टेस्ट होगा। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा। फिर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और फिर आखिर में इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवार सेलेक्ट होंगे।
इस भर्ती के लिए 10वीं पास, ITI डिग्री धारक, बैचलर और मास्टर डिग्री धारक कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।