DDA Housing Scheme Draw Result 2021 Live updates: डीडीए हाउसिंग स्कीम के लिए लकी ड्रा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस स्कीम के लकी ड्रा की प्रक्रिया की शुरुआत ऑनलाइन तरीके से घर पाने के लिए DDA Housing Scheme 2021 के तहत की गई है। इस स्कीम के तहत घर लेने के लिए 33,000 लोगों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे थे, जिसकी आखिरी तारीख 16 फरवरी थी। स्कीम की शुरुआत 2 जनवरी को की गई थी। इसके तहत 1354 फ्लैट्स सेल के लिए लाए गए हैं। एक बार ड्रा पूरा होने के बाद, सफल आवेदकों को अलॉटमेंट लेटर जारी होने की तारीख के 90 दिनों के भीतर फ्लैट की लागत जमा करनी होगी।
इस स्कीम के तहत जितने लोगों ने फॉर्म भरा था, सभी लोगों ने पेमेंट नहीं किया। केवल 22500 लोगों ने घर लेने के लिए जरूरी पेमेंट किया है। 1354 फ्लैट्स में सबसे महंगे फ्लैट की कीमत 2.14 करोड़ रुपये तय की गई है, जो एचआईजी फ्लैट है। सबसे ज्यादा 757 फ्लैट्स को एमआईजी के लिए रखा गया है।
एचआईजी और एमआईजी फ्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2 लाख रुपये, एलआईजी के लिए 1 लाख रुपये और जनता फ्लैट्स के लिए 25,000 रुपये होगा।
यदि बोलीदाताओं ने पंजीकरण, स्टांप शुल्क भुगतान और कन्वर्जन कार्य तेजी से किया तो इस महीने के अंत तक नए फ्लैटों में जा सकते हैं।
डीडीए से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद फ्लैट्स का पंजीकरण, स्टांप शुल्क भुगतान और कन्वर्जन कार्य जारी करने जैसी कागजी कार्रवाई शुरू करनी होगी।
DDA ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दिए हैं। रिजल्ट की पीडीएफ को ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
लाइव टेलीकास्ट को ऑनलाइन स्ट्रीम किया गया है और इसे DDA की ऑफिशियल वेबसाइट https://dda.webcast.ml पर देखा जा सकता है। यह कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल फोन में भी उपलब्ध होगा।
इसी श्रेणी में 13 फ्लैट्स वसंत कुंज में 1.43 करोड़ रुपये से 1.72 करोड़ रुपये की कीमत के ऑफर पर हैं। अधिकारियों ने कहा कि द्वारका, वसंत कुंज और रोहिणी में कुल 757 मिग श्रेणी के फ्लैट हैं, जबकि मंगलगिरी में ईडब्ल्यूएस वाले हैं। इनकी कीमत 41 लाख से 1.24 करोड़ के बीच है। एलआईजी फ्लैटों की कीमत द्वारका, रोहिणी और नरेला जैसे क्षेत्रों में 17 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच है और मंगलापुरी और नरेला में 8 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच जनता फ्लैट्स हैं।
प्रस्ताव में 291 ईडब्ल्यूएस / जनता फ्लैट, 254 एचआईजी, 52 एलआईजी और 757 एमआईजी फ्लैट हैं। एचआईजी फ्लैट 3 बीएचके और 2 बीएचके श्रेणियों में उपलब्ध हैं जबकि एमआईजी फ्लैट 2 बीएचके श्रेणी में हैं। एचआईजी की 3 बीएचके श्रेणी में, 215 फ्लैट्स जसोला, पॉकेट 9 बी में 1.97 करोड़ रुपये से 2.14 करोड़ रुपये की कीमत सीमा में हैं।
ये फ्लैट विभिन्न श्रेणियों की योजना के तहत पेश किए जा रहे हैं, ये फ्लैट द्वारका, जसोला, मंगलपुरी, वसंत कुंज और रोहिणी जैसे स्थानों पर हैं।
डीडीए के अनुसार फ्लैट्स अलॉटमेंट का ड्रॉ रेंडम नंबर जनरेशन सिस्टम के आधार पर किया जाता है। यह पूरी प्रक्रिया जज और डीडीए के सीनियर अधिकारियों की निगरानी में होती है। आम लोगों के लिए पूरी ड्रॉ प्रक्रिया का लाइव टेलिकास्ट हुआ।