ओडिशा के कोरापुट जिले में आजकल शोसल मीडिया पर ‘डांसिंग टीचर’ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर बच्चों को डांस करते हुए पढ़ाते दिख रहे हैं। स्कूल के अन्य टीचरों का कहना है कि उनका यह खास तरीका बच्चों को खूब पसंद आ रहा है और वे उनके साथ गाने की रुप में पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधक का मानना है कि टीचर के पढ़ाने के इस नए तरीके ने बच्चों को स्कूल आने में बहुत उत्साहित कर रहा है। प्रबंधक के अनुसार इससे बच्चों के स्कूल न आने में भारी कमी देखने को मिली है। बता दें कि यह वीडियो क्लिप जब से वायरल हो रहा है, देश भर से लोगों का इस पर तरह तहर की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

कौन हैं यह ‘डांसिंग टीचर’: बता दें कि यह वीडियो ओडिशा के लामतापूत उच्च प्राथमिक विद्यालय की है जहां प्रफुल्ल कुमार पाथी बच्चों के साथ डांस करते दिख रहे हैं। पाथी इस विद्यालय के हेड मास्टर इन चार्ज हैं। गौरतलब है कि पाथी की 2008 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत नियुक्ति हुई थी जिसके बाद वह बच्चों को इस तरह से डांस करते हुए पढ़ा रहे हैं। 56 वर्षीय पाथी के साथ काम करने वाले सहायक टीचर भी उनके इस खास अंदाज की तारीफ करते हैं। सहायक टीचर संजय पांडा का कहना है कि उनके पढ़ाने के इस नए ढ़ंग ने स्कूल में बच्चों के नहीं आने में भारी गिरावट देखने को मिली है।

National Hindi Khabar, 26 August 2019 LIVE News Updates: देश भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पढ़ाई नीरस से नहीं मजे से करनी चाहिए- पाथीः हेड मास्टर इन चार्ज के पढ़ाने के इस नए तरीके ने बच्चों को भी काफी प्रोतसाहित किया है। पाथा का कहना है कि जब से वे नाच गा कर बच्चों को पढ़ाना शुरु किए हैं, बच्चे भी पढ़ाई में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे स्कूल आने से पहले काफी तैयारी करते है और पढ़ाई को गानों के रुप में सजा लेते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे बच्चों को क्लास शुरु होने से पहले कुछ एक्सरसाइज करवाते हैं ताकि मीड डे मील खाने के वजह से उन्हें नींद न आए।

Weather Forecast States Flood Report Today Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम

सोशल मीडिया पर छाए पाथीः पाथी के डांसिंग और टीचिंग के अंदाज को सोशल काफी पसंद कर रही है। उनके इस पढ़ाने के तरीके पर लोग अलग अलग कमेंट्स भी दे रहे हैं। एक यूजर ने पाथी को कहा ‘ब्यूटीफुल टीचर’, वहीं एक दूसरे यूजर ने ‘नाइस टीचिंग मेथड’ से संबोधित किया। पाथी का यह वीडियो और टीचरों के लिए एक प्रेरणा है।