CCRT Recruitment 2024:सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय से जहां सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग (CCRT) ने अलग अलग पदों के लिए सरकारी नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्तियां ग्रुप बी और सी के ढेरों पदों पर जारी की गई हैं।
सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (CCRT) ने अकाउंट्स ऑफिसर, लोअर डिवीज़न क्लर्क, कॉपी एडिटर और वीडियो एडिटर सहित ग्रुप बी और सी के विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन सरकारी नौकरी 2024 में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ccrtindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन नौकरियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।
CCRT Recruitment 2024: भर्तियों की पूरी जानकारी
सेंटर फॉर कल्चरल रिसोर्सेज एंड ट्रेनिंग द्वारा जारी की गई इन सरकारी नौकरियों में उम्मीदवारों को अकाउंट्स ऑफिसर, कॉपी एडिटर, वीडियो एडिटर, हिन्दी ट्रांसलेटर समेत विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। नीचे दी गई टेबल में आप जान सकते हैं कि किस पद के लिए कितनी रिक्तियां हैं।
CCRT Recruitment 2024: योग्यता मानदंड
सीसीआरटी भर्ती 2024 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से 12वीं/ ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा/फिल्म एडिटिंग में डिग्री/मास्टर्स आदि की डिग्री होना अनिवार्य है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर और एलडीसी क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड इंग्लिश (35 शब्द प्रति मिनट) और हिन्दी (30 शब्द प्रति मिनट) होनी चाहिए।
CCRT Recruitment 2024: आयु सीमा और सैलरी क्या है ?
सीसीआरटी भर्ती 2024 में ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए निकाली गई इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30/35 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 2,4,6 और 7 के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा।