देशभर के विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा इस साल 13 मई से लेकर 3 जून तक आयोजित हुई। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए। परीक्षा संपन्न होने के बाद अब छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रिजल्ट अगले महीने जारी किए जाने की संभावना है। रिजल्ट से पहले उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट का इंतजार है। यह इंतजार जल्द खत्म होगा।

कब जारी होगी आंसर की?

जानकारी के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2025 की आंसर की जून के तीसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड का इस्तेमाल करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की और रिस्पॉन्स शीट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी।

नीट यूजी 2025 परिणाम जल्द, दो कैंडिडेट के एक जैसे नंबर आने पर कौन होगा टॉपर? जानिए NTA की पॉलिसी

कब जारी होगा रिजल्ट?

सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम जारी होने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो अभी साझा नहीं की गई है, लेकिन पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि एनटीए जुलाई के तीसरे सप्ताह में सीयूईटी यूजी रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। परिणाम जारीजारी होने के बाद उम्मीदवार अपने विषयवार अंक, प्रतिशत अंक और समग्र CUET UG 2025 स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकेंगे।

CUET UG Answer Key 2025: How to Download ?

आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही CUET UG Answer Key लिंक पर क्लिक करें।

अब अपने लॉगिन डिटेल (सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) को दर्ज करें।

स्क्रीन पर अब आंसर की ओपन हो जाएगी। पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।