कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए आज ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर देगा। एनटीए ने 2 दिन पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की थी जिसके आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 2 दिन का मौका मिला था। आज (20 जून 2025) आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट है। अभी तक जिन उम्मीदवारों ने अपनी आपत्ति (अगर है तो) दर्ज नहीं कराई है तो आज रात 11:59 बजे से पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
आंसर की पर आपत्ति ऐसे दर्ज कराएं
कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘CUET (UG) 2025 के लिए आंसर की चैलेंज’ लिंक पर क्लिक करें।
अपने CUET एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
“क्लिक टू व्यू/चैलेंज आंसर की” पर क्लिक करें।
आंसर की देखने के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से अपना टेस्ट सब्जेक्ट चुनें।
उसके बाद अपनी आपत्ति दर्ज करें।
प्रत्येक प्रश्न 200 रुपए का लगेगा आवेदन शुल्क
बता दें कि प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसे आप चुनौती देना चाहते हैं, सही विकल्प चुनें जो आपको सही लगता है और यदि आवश्यक हो तो सहायक दस्तावेज या स्पष्टीकरण प्रदान करें। उपलब्ध ऑनलाइन भुगतान मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, आदि) का उपयोग करके चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करें।
कब आएगा रिजल्ट?
बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से लेकर 4 जून तक आयोजित हुई थी। इस सीबीटी परीक्षा में 13 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए। इन सभी को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि परिणाम जून के आखिरी सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।