CUET UG Result 2024, How To Check Scorecard: एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम 2024 आज जारी किए जाने की पूरी संभावना है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) और जेएनयू समेत देश की 260 से अधिक टॉप यूनिवर्सिटिज के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उन सभी को रिजल्ट का इंतजार है। सीयूईटी यूजी रिजल्ट आज जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जारी होंगे और इसी साइट पर रिजल्ट देखे भी जा सकते हैं।

CUET UG Result 2024 Live Updates

कैसे और कहां देख सकते हैं सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम

रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स सबसे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ और cuetug.ntaonline.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।

फिर एक नया पेज खुलेगा जहां अपने लॉग इन विवरण जैसे कि एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

कब आयोजित हुई थी सीयूईटी यूजी परीक्षा

इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 24 मई के बीच हाईब्रिड मोड में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर की 7 जुलाई को जारी हो गई थी। 19 जुलाई को सीयूईटी यूजी की परीक्षा 1000 स्टूडेंट्स के लिए फिर से आयोजित कराई गई थी। 24 जुलाई को इसकी आंसर की रिलीज हुई थी और वही एक दिन स्टूडेंट्स को अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए मिला था। इसके अगले ही दिन फाइनल आंसर की भी जारी हो गई और अब मेन रिजल्ट के साथ-साथ इन 1000 स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी जारी होगा।

रिजल्ट में क्यों हुई देरी?

एनटीए द्वारा मई में आयोजित हुई सीयूईटी यूजी परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी होना था, लेकिन एनटीए की ओर से इसे स्थगित किया गया। इसकी वजह से एनटीए पर अन्य परीक्षाओं में लगे पेपर लीक के आरोप हैं। नीट यूजी, यूजीसी नेट और सीएसआईआर यूजीसी-नेट जैसी परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोप लगने की वजह से सीयूईटी का परीक्षा परिणाम लेट हुआ है। पूरा जुलाई खत्म होने को है, लेकिन अभी तक रिजल्ट नहीं आया है।