नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने 15 से 29 मई के बीच आयोजित हुई यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। सीयूईटी यूजी परीक्षा 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी। इससे पहले एनटीए ने सीयूईटी यूजी की आंसर की 25 जुलाई 2024 को जारी की थी।

CUET UG Result 2024: How To Check Scorecard

सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इस परीक्षा में उपस्थित रहे स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 29 मई के बीच हाईब्रिड मोड में आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में 13.48 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर की 7 जुलाई को जारी हो गई थी।

19 जुलाई को सीयूईटी यूजी की परीक्षा 1000 स्टूडेंट्स के लिए फिर से आयोजित कराई गई थी। 24 जुलाई को इसकी आंसर की रिलीज हुई थी और वही एक दिन स्टूडेंट्स को अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए मिला था। इसके अगले ही दिन फाइनल आंसर की भी जारी हो गई और अब मेन रिजल्ट के साथ-साथ इन 1000 स्टूडेंट्स का रिजल्ट भी जारी होगा।

सीयूईटी यूजी परीक्षा में 61 विषय शामिल थे, जिसमें एक सामान्य परीक्षा, 27 डोमेन विषय और 33 भाषाएँ शामिल थीं। इस परीक्षा के परिणाम DU, JNU और BHU सहित लगभग 250 विश्वविद्यालयों को प्रथम वर्ष के डिग्री कार्यक्रमों के लिए प्रवेश निर्धारित करने में मदद करेंगे।

Live Updates
12:25 (IST) 27 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live: 219 पेजों की आंसर ऐसे करें डाउनलोड

सीयूईटी परीक्षा OMR फॉर्मेट में आयोजित हुई थी। इसकी फाइनल आंसर की 219 पेज की है जो कि पीडीएफ फाइल के रूप में ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर उपलब्ध है। जबकि सीबीटी परीक्षा कुंजी 151 पृष्ठों में उपलब्ध है।

सीयूईटी यूजी फाइनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको आंसर की का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक करते ही पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की ओपन हो जाएगी। इसे या तो डाउनलोड कर लें या फिर इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

12:22 (IST) 27 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live: ऐसे अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं स्टूडेंट्स

एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की जारी की जा चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वह फाइनल आंसर की के आधार पर अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। फाइनल आंसर में अभ्यार्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। फाइनल आंसर की को ऑफिशियल वेबसाइट से पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड किया जा सकता है।

12:08 (IST) 27 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live: इन वेबसाइट्स पर चेक करें रिजल्ट

CUET UG 2024 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद अपना स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवार CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर विजिट करें। स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवार दूसरी वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर भी जा सकते हैं।

12:00 (IST) 27 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live: आज जारी होगा सीयूईटी यूजी परीक्षा परिणाम!

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2024 का रिजल्ट आ जारी होने की पूरी संभावना है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी है वह ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

11:59 (IST) 27 Jul 2024
CUET UG Result 2024 Live: सीयूईटी यूजी एग्जाम से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख और टाइमलाइन

1. सीयूईटी यूजी परीक्षा मई महीने में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24, और 29 मई को आयोजित हुई थी।

2. इस परीक्षा में 13.48 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

3. सीयूईटी यूजी परीक्षा 379 केंद्रों पर आयोजित हुई थी जिसमें 26 विदेश में थे।

4. सीयूईटी यूजी की प्रोविजनल आंसर की 7 जुलाई को जारी हुई थी।

5. उस आंसर की के आधार पर ऑब्जेक्शन विंडो 7 से 9 जुलाई तक खुली थी।

6. इसके बाद 19 जुलाई को सीयूईटी यूजी री-एग्जाम आयोजित हुआ। इसमें 1000 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया।

7. 24 जुलाई को री-एग्जाम की आंसर जारी हुई थी।