CUET UG Result 2024 Date and Time: सीयूईटी 2024 रिजल्ट का इंतजार छात्र कबसे कर रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि परिणाम में देरी के कारण कैंडिडेट्स प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी-यूजी के 1000 से अधिक कैंडिडेट्स के लिए 19 जुलाई को दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है।

एनटीए ने 7 जुलाई को विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी 2024 की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी की थी और घोषणा की थी कि यदि परीक्षा कराने में छात्रों द्वारा उठाई गई कोई शिकायत सही पाई जाती है तो वह 15 से 19 जुलाई के बीच सीयूईटी-यूजी उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा।

NTA ने रविवार को पुन:परीक्षा कार्यक्रम की अधिसूचना तो जारी कर दी, लेकिन परिणाम की घोषणा पर चुप्पी साधे रखी। परिणाम को लेकर पहले ही दो सप्ताह से अधिक की देरी हो चुकी है और फाइनल आंसर की अभी तक अधिसूचित नहीं की गई है। सीयूईटी-यूजी परिणाम में देरी ऐसे समय में हुई है जब नीट और नेट सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद जारी है।

एनटीए सूत्रों के अनुसार, अभ्यर्थियों द्वारा चुनी गई भाषा से अलग लैंग्वेज में प्रश्नपत्रों का वितरण दोबारा परीक्षा का एक कारण है और लगभग 1000 अभ्यर्थी छह राज्यों केहैं। एक सूत्र ने कहा, “कुछ शिकायतों में गलत प्रश्नपत्र वितरित होने के कारण समय की हानि शामिल है।” एनटीए जिन 1,000 सीयूईटी-यूजी अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कर रहा है, उनमें से कुल 250 अभ्यर्थी हजारीबाग के ओएसिस पब्लिक स्कूल से हैं जो नीट-यूजी प्रश्नपत्र के कथित लीक के लिए भी जांच के दायरे में है।

रविवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी (यूजी) 2024 परीक्षा के संबंध में 30 जून, 2024 तक अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के साथ-साथ 7-9 जुलाई (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच आनलाइन भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है।

सीबीटी मोड में दोबारा होगी परीक्षा

अधिसूचना में यह भी कहा गया है, “इन शिकायतों के आधार पर प्रभावित अभ्यर्थियों के लिए 19 जुलाई, 2024 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।” पांच मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा के दौरान भी गलत प्रश्नपत्र वितरित किया गया था, जिसके कारण एनटीए ने समय की हानि के कारण कृपांक प्रदान किए थे।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में विरोध और मुकदमेबाजी के बाद एजेंसी ने ग्रेस मार्क रद्द कर दिए और 1,563 अभ्यर्थियों के लिए वैकल्पिक पुन: परीक्षा की घोषणा की, जिनमें से 813 ने 23 जून को परीक्षा में भाग लिया। दरअसल, स्नातक प्रवेश परीक्षा के परिणाम 30 जून को जारी होने वाले थे, लेकिन एनटीए ने परिणाम में देरी कर दी क्योंकि वह नीट-यूजी, यूजीसी-नेट और सीएसआईआर-यूजीसी-नेट जुड़े पेपर लीक के आरोपों से जूझ रहा था।