नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) यूजी 2024 की आंसर की आज यानी 7 जुलाई को जारी कर दी है। जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta पर प्रोविशनल आंसर की Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। माना जा रहा है कि अब परिणाम भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
कब जारी होगा रिजल्ट
बता दें कि ट्रेडिशनल के हिसाब से पहले सीयूईटी यूजी की आंसर की जारी की जाती है, इसके बाद कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया है। ऑब्जेक्शन विंडो ओपन की जा जाती है। इसके बाद रिजल्ट जारी किया जाता है।
बता दें कि 2024 के लिए CUET UG परीक्षा 15 मई से 29 मई के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 13,47,618 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7.17 लाख पुरुष उम्मीदवार, 6.30 लाख महिला उम्मीदवार और 7 ट्रांसजेंडर छात्र थे।
सीयूईटी यूजी अनंतिम उत्तर कुंजी 2024: कैसे दर्ज कराएं आपत्तियां
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं।
-अब होमपेज पर ‘प्रोविजनल उत्तर कुंजी’ टैब पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का दर्ज कर लॉग इन करें।
-अब उन प्रश्नों को सेलेक्ट करें जिन्हें आप चुनौती देना चाहते हैं।
-फीस का जम करें और जरूरी दस्तावेज जमा करें।
-अब अंक में अपनी आपत्तियां समीक्षा के लिए जमा करें।
फाइनल आंसर की होगी जारी
आपत्तियों का मूल्यांकन किया जाएगा और वैध चुनौतियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। असल में हर सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को पांच अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। जो प्रश्न अनुत्तरित थे या समीक्षा के लिए चिह्नित थे, उन्हें कोई अंक नहीं मिलेगा। ऐसे मामलों में जहां एक से अधिक विकल्प या सभी विकल्प सही पाए जाते हैं, उम्मीदवारों को सही प्रश्न के लिए पांच अंक प्राप्त होंगे। यदि सभी विकल्प गलत हैं या प्रश्न हटा दिया गया है, तो पांच अंक केवल उन अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का उत्तर दिया है।