CUET UG 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी कुछ अभ्यर्थियों के लिए फिर से सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन करेगा। परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी, जो तकनीकी खराबी के कारण छठें चरण की परीक्षा नहीं दे पाएं हैं।
छठें चरण की परीक्षा 24 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक चली थी। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार परीक्षा के अंतिम दिन भी तकनीकी त्रुटियां देखी गईं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेट की स्पीड धीमी होने के कारण कई केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका। राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखंड में परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी, हालांकि, एनटीए को अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है।
अब एनटीए के अनुसार इन 103 प्रभावित छात्रों के लिए परीक्षा पुनर्निर्धारित की जाएगी और नई परीक्षा तिथि के बारे में जल्द ही छात्रों को सूचित किया जाएगा।
CUET UG Exam 2022: 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी सीयूईटी यूजी परीक्षा में हुए शामिल
परीक्षा के पहले चरण में करीब 2.49 लाख, दूसरे चरण में 1.91 लाख,तीसरे चरण में 1.91 लाख, चौथे चरण में 3.71, पांचवे चरण में 2.01 और छठें चरण में लगभग 2.86 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
CUET UG 2022 Exam: यूपी में सबसे अधिक केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा
इस बार दोनों स्लॉट में उत्तर प्रदेश में 125 परीक्षा केंद्रों के साथ सबसे अधिक अभ्यर्थी (52885) थे। इसके बाद पश्चिम बंगाल (10744) में 35 परीक्षा केंद्र थे। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दमन और दीव, लक्षद्वीप, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम और त्रिपुरा और भारत के बाहर के शहरों में एक-एक परीक्षा केंद्र था। देश के सभी केंद्रों में कुल उपस्थिति लगभग 60 प्रतिशत होने का अनुमान है।
CUET UG Result 2022: इस तारीख तक घोषित हो सकते हैं नतीजे
सीयूईटी यूजी 2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 चरणों में किया गया था। परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीबीटी मोड में किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नतीजे 25 सितंबर 2022 तक घोषित किया जा सकता है।