NTA CUET UG 2024, CUET UG 2024 Registration Extended: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 26 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दिया गया है। जो छात्र 26 मार्च तक अपना पंजीकरण नहीं कर सके थे वह 31 मार्च रात 9:50 तक इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं। सीयूईडी यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के इच्छुक और योग्य छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
CUET UG 2024: यूजीसी अध्यक्ष ने की लास्ट डेट बढ़ाने की घोषणा
यूजीसी अध्यक्ष मामीडाला जगदेश कुमार ने सीयूईडी यूजी 2024 के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाने की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि, उम्मीदवारों और अन्य स्टॉकहोल्डर से रिक्वेस्ट मिलने के बाद आयोग की तरफ से यह कदम उठाया गया है।
26 मार्च 2024 को किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि “उम्मीदवारों और अन्य स्टॉकहोल्डर से प्राप्त अनुरोध के आधार पर सीयूईटी-यूजी – 2024 के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 (रात 09:50 बजे तक) तक बढ़ा दी गई है। नवीनतम अपडेट के लिए कृपया https://t.co/Wsw5TdvcZP पर जाएं। #cuet pic.twitter.com/TYIZpSZ7kT
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 में रजिस्ट्रेशन करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए CUET UG registration 2024 के लिंक पर क्लिक करें ।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद जो खुली रजिस्ट्रेशन विंडो में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और लॉगिन करें।
स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
स्टेप 5: आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद एप्लीकेशन फीस सबमिट करें।
स्टेप 6: फीस सबमिट करने के बाद अपना फॉर्म जमा करें और उसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।