CUET UG Phase II Exams 2022: सीयूईटी फेज 2 (CUET UG Phase II Exam 2022) की परीक्षा तकनीकी खराबी के कारण कुछ केंद्रों पर 4 अगस्त 2022 को स्थगित कर दी गई थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी से स्थगित केंद्रों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इन केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त 2022 से 28 अगस्त 2022 तक किया जाएगा।
इंडिया एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार परीक्षा के लिए नया एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कई केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा और कई केंद्रों पर दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। कई केंद्रों ने सर्वर समस्याओं के कारण अंतिम समय में परीक्षा रद्द कर दी थी। कई छात्रों ने यह भी दावा किया था कि तकनीकी खराबी के कारण वह अपना पेपर पूरा नहीं कर सके। नोएडा सेक्टर 64 परीक्षा केंद्र पर भी तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
बता दें कि सीयूईटी दूसरे चरण की परीक्षा 4 से 6 अगस्त 2022 तक आयोतिज की गई थी। परीक्षा परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। दूसरे चरण की परीक्षा में 6,80,000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था। सीयूईटी पहले चरण की परीक्षा परीक्षा 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी। पहले चरण की परीक्षा में 8,10,000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था।
वहीं सीयूईटी यूजी के तीसरे चरण की परीक्षा 17, 18 और 20 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 के लिए करीब 14.9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए किया जा रहा है।