CUET UG Phase 2 Admit Card 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आज सीयूईटी 2022 फेज 2 का एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 8, 10 और 20 अगस्त 2022 को किया जाएगा।
बता दें कि सीयूईटी पहले चरण की परीक्षा परीक्षा 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। अभ्यर्थी यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

पहले चरण की परीक्षा में 8,10,000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था। दूसरे चरण की परीक्षा में 6,80,000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। परीक्षा एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

अभ्यर्थी अपने साथ फोटोयुक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैस आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैनकार्ड जरूर लेकर जाएं। परीक्षार्थी निर्धारित समय पर केंद्र पर पहुंचे, देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं बिना मास्क लगाए आए परीक्षार्थियों को भी केंद्र में प्रवेश नहीं किया जाएगा।

How to Download CUET UG Phase 2 Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1.सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
2.होम पेज पर दिए गए CUET UG Phase 2 Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
3.अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
4.एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
5.अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।