देशभर की यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए आयोजित हुई सीयूईटी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जल्द जारी होगा। रिजल्ट से पहले स्टूडेंट्स को आंसर की का इंतजार है। माना जा रहा है कि उत्तर पुस्तिका 30 जून 2024, रविवार को जारी की जा सकती है। हालांकि रिजल्ट को लेकर ये कहा जा रहा है कि परिणाम जारी होने में देरी हो सकती है।

JKBOSE 11th Class Result 2024 Date LIVE Updates

देश में 15 से 29 मई के बीच आयोजित हुई सीयूईटी परीक्षा 2024 की आंसर की का इंतजार स्टूडेंट्स को बेसब्री से है, क्योंकि उसके जारी होने के बाद ऑब्जेक्शन विंडो खुलेगी जिस पर स्टूडेंट आपत्ति दर्ज कराएंगे और उसके बाद उसको वेरिफाई कर एनटीए रिजल्ट जारी करेगा। आंसर की जारी हो जाने के बाद विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट results.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 6 जुलाई बताई जा रही है। सीयूईटी यूजी की आंसर की आने के बाद NTA कैंडिडेट्स के लिए ऑब्जेक्शन विंडो ओपन करेगा। इस दौरान विद्यार्थी अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आंसर की प्रश्न पत्रों और उम्मीदवारों के जवाब के साथ जारी की जाएगी।

बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा केंद्रीय और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। इसके अलावा यह पहली बार था जब परीक्षा हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) में हुई थी।

Live Updates
09:49 (IST) 1 Jul 2024
CUET UG 2024 Answer Key Live: CUET UG 2024 Answer Key Live:

स्टेप 1. NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर CUET UG एग्जाम टैब पर क्लिक करें।

स्टेप 3. CUET UG 2024 उत्तर कुंजी/प्रश्न पत्र/प्रतिक्रियाएँ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 5. CUET UG उत्तर कुंजी की जाँच करें और डाउनलोड करें।

09:36 (IST) 1 Jul 2024
CUET UG 2024 Answer Key Live: जल्द जारी होगी प्रोविजनल आंसर-की

NTA द्वारा जून 2024 के अंतिम सप्ताह में CUET प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करने की उम्मीद है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार CUET UG प्रोविजनल उत्तर कुंजी 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। उत्तर कुंजी PDF डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को CUET UG लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।

18:08 (IST) 30 Jun 2024
CUET UG 2024 Answer Key Live: कैसे मार्क्स की होगी गणना?

सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इससे पहले आप यह जान लीजिए कि मार्क्स की गणना कैसे होगी? दरअसल, इस एग्जाम में सही जवाब के 5 मार्क्स मिलेंगे जबकि 1 जवाब गलत पर 1 अंक काटा जाएगा। जिन प्रश्न को अटैंप्ट नहीं किया है उसका 0 मार्क्स मिलेगा। आंसर की जारी होने के बाद आप इसी मार्क्स गणना योजना का संदर्भ लेकर रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं।

17:33 (IST) 30 Jun 2024
CUET UG 2024 Answer Key Live: कब जारी होगा रिजल्ट?

सीयूईटी यूजी की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख 6 जुलाई बताई जा रही है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट results.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

17:30 (IST) 30 Jun 2024
CUET UG 2024 Answer Key Live: सीयूईटी यूजी की परीक्षा कब-कब हुई थी?

देशभर के संस्थानों में अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश सीयूईटी प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। इसके अलावा यह पहली बार था जब परीक्षा हाइब्रिड मोड (सीबीटी और पेन और पेपर) में हुई थी।