CUET UG Answer Key 2024 Release Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2024) के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी करने वाली है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG और cuetug-ac.ntaonline.in से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोविजनल उत्तर कुंजी के साथ, NTA उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएँ और प्रश्न पत्र भी प्रकाशित करेगा। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके इन दस्तावेजों तक पहुँच सकते हैं।
CUET UG Answer Key 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा ?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 की प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को 26 अंतरराष्ट्रीय स्थानों सहित 379 शहरों के विभिन्न केंद्रों पर हाइब्रिड मोड (CBT और पेन और पेपर) में आयोजित की गई थी।
CUET UG Answer Key 2024: प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड कैसे करें ?
जो उम्मीदवार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2024 में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं, वह यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करने के बाद आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टेप 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपनी लॉगिन डिटेल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
स्टेप 4. जानकारी सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर CUET UG उत्तर कुंजी दिख जाएगी जिसे डाउनलोड करें।
CUET UG Answer Key 2024: ऑब्जेक्शन विंडो कब खुलेगी ?
प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद एनटीए द्वारा उम्मीदवारों को आपत्तियां प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, इसके लिए NTA एक ऑब्जेक्शन विंडो खोलेगा, जिससे उम्मीदवार चुनौती दिए गए प्रत्येक प्रश्न के लिए नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान करके ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों के लिए अपनी आपत्तियां तुरंत प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि देर से प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।