CUET UG Admit Card 2024 Release Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए के द्वारा 15 से 24 मई के बीच आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द जारी होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी की ओर से एडमिट कार्ड सोमवार शाम तक या फिर मंगलवार की सुबह तक जारी कर दिए जाएंगे। एनटीए ने स्टूडेंट्स के लिए सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी थी जिसमें उन्हें उस शहर के बारे में बता दिया गया जहां उनका पेपर होगा।
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सीयूईटी यूजी एग्जाम में बैठने वाले छात्र एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/CUET-UG/ से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करके उसे डाउनलोड करना होगा।
हाइब्रिड मोड में होगी परीक्षा
बता दें कि इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। जो भी स्टूडेंट्स देश की अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं वह इस टेस्ट में बैठेंगे। उनके लिए यह परीक्षा पास करना जरूरी है।
इन तारीखों में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 का आयोजन 15, 16, 17, 18, 21, 22 और 24 मई को किया जाएगा। परीक्षा से दो दिन पहले भी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया जिस वजह से स्टूडेंट काफी परेशान हैं।
कैसे डाउनलोड करें सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड?
सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।
साइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में Click here to download CUET (UG) 2024 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
अब CUET Login पेज खुलेगा वहां अपना एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
यह सब करने के बाद ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।