CUET UG 2025 Admit Card Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2025 की तारीख में बदलाव कर दिया है। दरअसल, पहले यह परीक्षा 8 मई 2025 से शुरू होनी थी, लेकिन अब 13 मई से इस परीक्षा का आयोजन होगा। एनटीए की ओर से विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा जिसमें किस विषय की परीक्षा किस तारीख को होगी यह जानकारी दी जाएगी। 13 मई से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए एनटीए ने एडवांस सिटी स्लिप भी जारी कर दी है।

CBSE 10th 12th Result 2025 Update

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें सिटी स्लिप

जिन कैंडिडेट्स ने सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को उनके शहर के बारे में पता चलेगा जहां उनका सेंटर पड़ेगा। सेंटर की पूरी जानकारी एडमिट कार्ड में दी जाएगी जो परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा।

क्यों स्थगित हुई सीयूईटी यूजी परीक्षा?

जानकारी के मुताबिक, एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा को इसलिए स्थगित कर दिया है क्योंकि इस परीक्षा की तैयारी के लिए एनटीए को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। सूत्रों के मुताबिक, एनटीए सीयूईटी यूजी परीक्षा आयोजित कराने के लिए तैयार नहीं था इसलिए परीक्षा को स्थगित किया गया है। सूत्रों के अनुसार, NTA ने यूजीसी को पहले घोषित कार्यक्रम में किए गए बदलाव से अवगत करा दिया है। जल्द फुल शेड्यूल घोषित होने की उम्मीद है।

इस साल सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी परीक्षा

परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा में देरी से लाखों उम्मीदवारों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है, क्योंकि वह परीक्षा शहर की पर्ची और विस्तृत समय सारिणी के बारे में एनटीए की ओर से स्पष्ट जानकारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकरण और आवेदन पर मार्च में एनटीए के नोटिस में कहा गया था कि परीक्षा संभवत: 8 मई से 1 जून तक आयोजित की जाएगी। पिछले साल सीयूईटी-यूजी एग्जाम को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार यह परीक्षा सिर्फ सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।