देशभर की केंद्रीय और स्टेट यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) UG 2025 परीक्षा के शेड्यूल का इंतजार जल्द खत्म होगा। जी हां, एनटीए जल्द ही सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख पाएंगे।
कब से शुरू होगी परीक्षा?
बता दें कि एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 एग्जाम शुरू होने की तारीख पहले जारी कर दी थी। यह परीक्षा 8 मई से लेकर 1 जून 2025 के बीच आयोजित होगी। इस दौरान 13 भारतीय भाषाओं और 23 डोमेन विषयों में यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी। पेपर की अवधि 1 घंटे की होगी। बता दें कि CUET 2025 परीक्षा स्लॉट की संख्या परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर तय की जाती है। पिछले साल 13,37,820 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें से 11,13,610 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे।
एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
सीयूईटी यूजी परीक्षा 8 मई से लेकर 1 जून तक भारत और विदेशों में 300 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। शेड्यूल जारी होने के बाद उम्मीदवारों के लिए CUET एडमिट कार्ड 2025 जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा केंद्र, CUET विषय और परीक्षा समय का विवरण दिया जाएगा। CUET 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक परीक्षा तिथि से 2-3 दिन पहले अपडेट किया जाएगा।
इस साल इन बदलावों के साथ आयोजित होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा
बता दें कि इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा कई अहम बदलावों के साथ आयोजित होगी। इस एग्जाम को इस साल से सीबीटी मोड में आयोजित किया जाएगा। अब यह परीक्षा केवल 37 सब्जेक्ट के लिए आयोजित होगी। प्रत्येक CUET विषय की परीक्षा 60 मिनट की होगी। कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक विषय में 50 प्रश्न होंगे।