नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2025 के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह 26 मार्च से लेकर 28 मार्च के बीच अपनी सहूलियत के अनुसार फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। फॉर्म में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा। फॉर्म में करेक्शन के लिए कैंडिडेट को आवेदन शुल्क भी देना होगा।
24 मार्च को बंद हुई थी रजिस्ट्रेशन विंडो
बता दें कि सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 मार्च को समाप्त हो गई थी। पहले रजिस्ट्रेशन विंडो 22 मार्च को बंद होनी थी, लेकिन एनटीए ने आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया था। साथ ही एनटीए ने करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया था। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम तिथि से पहले अपने फॉर्म में जरूरी बदलाव (अगर करने हैं तो) कर दें।
CUET UG 2025: फॉर्म में बदलाव कैसे करें?
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
कैंडिडेट्स सबसे पहले CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही LATEST NEWS सेक्शन में Correction Window for CUET(UG)-2025 is LIVE! लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अगले पेज पर फिर से CUET(UG)-2025 Correction Window लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा वहां Log in पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) की सहायता से Log in करें।
लॉग इन करने के बाद, CUET 2025 आवेदन फॉर्म को एडिट करना शुरू करें।
कब आयोजित होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा?
बता दें कि इस दौरान फॉर्म में उम्मीदवार केवल विशिष्ट विवरण को ही एडिट कर सकते हैं। फॉर्म को एडिट करने के बाद कैंडिडेट्स उस फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें। बता दें कि इस बार सीयूईटी यूजी परीक्षा सीबीटी मोड में 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा इन भाषाओं में आयोजित होगी- परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।