NTA CUET UG 2024, CUET UG 2024 Registration Date Extended: सीयूईटी यूजी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। जो छात्र CUET UG 2024 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वे अब 05 अप्रैल, 2024 तक एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि देश की केंद्रीय यूनिवर्सिटी से लेकर स्टेट यूनिवर्सिटी और डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सीयूईटी यूजी की परीक्षा पास करना जरूरू है। बिना परीक्षा पास किए छात्र दाखिला नहीं ले सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अब सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए अप्लाई करने की तारीख बढ़ा दी गई है। इसकी अंतिम तारीख बढ़ाकर 5 अप्रैल कर दी गई है।
यानी जो छात्र CUET UG 2024 के लिए Registration नहीं कर पाए थे वे 5 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाना होगा।
31 मार्च से 5 अप्रैल बढ़ाई गई अंतिम तारीख
दरअसल, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को कहा कि संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा- स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के लिये आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर पांच अप्रैल कर दी गई है। आवेदन की पहली समयसीमा 26 मार्च थी, जो बढ़ाकर 31 मार्च कर दी गई थी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा, “छात्रों और अन्य हितधारकों के अनुरोध के आधार पर सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर पांच अप्रैल 2024 कर दी गई है।
कब तक कर सकते हैं अप्लाई, कब है परीक्षा
सीयूईटी-यूजी के लिए 5 अप्रैल 2024 को रात 9:50 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, “छात्र पहचान प्रकट करने के लिए स्कूल आईडी या फोटो वाला कोई सरकारी पहचान पत्र भी इस्तेमाल कर कर सकते हैं।” परीक्षा 15 मई से 31 मई के बीच आयोजित की जाएगी।