CUET UG 2024: देशभर में 15 मई से सीयूईटी परीक्षा शुरू हो गई है। आज परीक्षा का पहला दिन था। इसी बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली में परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्से के लिए खास निर्देश जारी किया है। असल में NTA ने दिल्ली के उम्मीदवारों को 17, 18 मई की परीक्षा के लिए अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का निर्देश दिया है।
अधिसूचना में कहा गया है, “जिन उम्मीदवारों ने 15 मई 2024 को शाम 5 बजे के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं, उन्हें दोबारा डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।” हालांकि जिन्होंने इसके पहले डाउनलोड किए हैं या अभी तक नहीं किए हैं, उनके लिए लेटेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करना बेहद जरूरी है। बिना इसके वे परीभा में शामिल नहीं हो सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट उम्मीदवारों (सीयूईटी-यूजी) को 17 और 18 मई की परीक्षाओं के लिए अपडेटेड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अलर्ट किया है। यह दिल्ली केंद्र के उम्मीदवारों के लिए है। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट -exams.nta.ac.in/CUET-UG./ से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
21, 22 और 24 मई को होने वाली परीक्षा के लिए अलग से जारी होंगे सिटी स्लिप
अधिसूचना में कहा गया है, ”जिन उम्मीदवारों ने 15 मई शाम 5 बजे के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं, उन्हें दोबारा डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।”यह भी याद रखना जरूरी है कि 21, 22 और 24 मई को आयोजित होने वाले CUET UG के लिए एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप अलग से जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी आने पर उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को cuet- ug@nta.ac.in पर लिख सकते हैं। CUET UG का आयोजन 15 से 24 मई के बीच लगभग 13.48 लाख उम्मीदवारों के लिए भारत के बाहर 26 शहरों सहित 380 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। जहां 15 से 18 मई के बीच परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में होंगी, वहीं 24 मई तक की बाकी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।