CUET UG 2024 Admission Process: छात्र यही चाहते हैं कि उनका एडमिशन किसी अच्छे विश्वविद्यालय में हो जाए। इसके लिए वे सीयूईटी एंट्रेस एग्जाम देते हैं। इस बार सीयूईटी परिणाम थोड़ा देरी से जारी हुआ। अब जिन छात्रों के हाथसीयूईटी मे सफलता हाथ लगी तो वे एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि छात्रों अपनी मनचाही यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाते हैं। तो जिन छात्रों को सिलेक्शन नहीं हुआ या फिर उन्हें अपनी मन पसंद के कॉलेज में एडमिशन का मौक नहीं मिला उनके लिए खुशखबरी है। ऐसे छात्रों के पास मनचाहे विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का दूसरा मौका मिलेगा। चलिए बताते हैं कैसे?
दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बृहस्पतिवार को घोषणा कर बताया कि सीयूईटी के जरिए प्रवेश के बाद स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सीटें खाली रह जाती हैं तो केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकते हैं या योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को प्रवेश दे सकते हैं।
जानिए यूजीसी ने क्या कहा?
यूजीसी ने आगे कहा कि पूरे शिक्षण वर्ष के लिए सीटें खाली रखना न केवल संसाधनों की बर्बादी है बल्कि इससे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक कई छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ता है। हालांकि यूजीसी ने स्पष्ट किया कि ‘कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट’ (सीयूईटी) के अंक ही छात्रों को प्रवेश देने के प्राथमिक मानदंड बने रहेंगे।
यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने कहा, ‘‘ यूजीसी के संज्ञान में आया है कि कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तीन या चार दौर की काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं। पूरे शैक्षणिक वर्ष में सीटें खाली रखना न केवल संसाधनों की बर्बादी है, बल्कि इससे केंद्रीय विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक कई छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ता है।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘इसलिए केंद्रीय विश्वविद्यालयों को अपनी रिक्त सीटों को भरने में सुविधा प्रदान करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं तैयार की गई हैं। ऐसे छात्र जो सीयूईटी में उपस्थित हुए थे लेकिन उन्होंने पाठ्यक्रमों के लिए संबंधित विश्वविद्यालय में पहले आवेदन दिया हो या नहीं दिया हो, उन पर भी विचार किया जा सकता है।’’
कुमार ने आगे बताया, ‘‘विश्वविद्यालय योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर भी छात्रों को प्रवेश दे सकता है। पूरी प्रवेश प्रक्रिया योग्यता और पारदर्शिता पर आधारित होनी चाहिए। आरक्षण रोस्टर सभी मामलों में पाठ्यक्रमों/कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए लागू होगा। इसलिए जो छात्र अपने पसंद के विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं वो यह जानकारी चेक करते रहें।