नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए ने 19 जुलाई को दोबारा आयोजित हुई सीयूईटी यूजी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर आंसर की को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 19 जुलाई को एनटीए की दोबारा परीक्षा में 1000 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

मुख्य परीक्षा की आंसर की पहले आ गई थी

19 जुलाई को हुई परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स आंसर की के आधार पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। 15 से 29 मई के बीच आयोजित CUET UG परीक्षा की आंसर की पहले ही जारी हो चुकी हैं। NTA अब फाइनल आंसर की जारी करेगा। फाइनल आंसर की घोषित होने के बाद, NTA अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर CUET UG 2024 के नतीजे जारी करेगा।

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं।

इसके बाद होम पेज पर ही आंसर की से जुड़ा लिंक नजर आएगा। उस पर क्लिक करें।

फिर जो विंडो खुलेगी वहां Application number, Date of Birth और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।

अब आंसर पीडीएफ फाइल में दिख जाएगी। इसे डाउनलोड कर लें।

सीयूईटी यूजी के लिए आंसर मार्किंग स्कीम

परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आंसर की के जरिए अपने संभावित रिजल्ट का आंकलन कर सकते हैं। मार्किंग स्कीम की बात करें तो स्टूडेंट को हर सही जवाब के लिए 5 मार्क्स दिए जाएंगे जबकि हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाएगा। प्रश्न छोड़ने पर शून्य मार्क्स मिलेंगे।

किसी भी प्रश्न के मामले में यदि एक से अधिक विकल्प या सभी विकल्प सही पाए जाते हैं तो सही प्रश्न के लिए उम्मीदवारों को 5 अंक दिए जाएंगे। इसके विपरीत, यदि सभी विकल्प गलत हैं या प्रश्न को छोड़ दिया जाता है तो पूरे 5 अंक केवल उन उम्मीदवारों को दिए जाएंगे जिन्होंने प्रश्न का प्रयास किया था।