CUET PG Apply Online: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक) आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NTA ने स्पष्ट किया है कि केवल वही उम्मीदवार आवेदन पूर्ण माने जाएंगे जिन्होंने परीक्षा शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान किया होगा। आवेदन सबमिट करने के बाद उम्मीदवारों को कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखना अनिवार्य है, जो आगे एडमिट कार्ड और काउंसलिंग के समय काम आएगा।
फीस भुगतान से पहले विवरण जांचना जरूरी
एजेंसी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि फीस भुगतान से पहले सभी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण अच्छी तरह जांच लें, क्योंकि एक बार शुल्क जमा करने के बाद किसी भी प्रकार का बदलाव संभव नहीं होगा।
CUET PG 2026 परीक्षा पैटर्न
कुल विषय (Subjects): 157
प्रत्येक पेपर की अवधि: 90 मिनट
परीक्षा का स्वरूप और सिलेबस: पहले जैसा ही रहेगा
कोई नया विषय या पैटर्न बदलाव नहीं
CUET PG 2026: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन प्रक्रिया:
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg या nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. CUET PG 2026 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. बेसिक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
स्टेप 4. मिले हुए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।
स्टेप 5. व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण भरें।
स्टेप 6. परीक्षा शहर (Exam City) का चयन करें।
स्टेप 7. निर्धारित फॉर्मेट में जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 8. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 9. फॉर्म सबमिट कर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें
CUET PG 2026 Exam City को लेकर बड़ा अपडेट
NTA ने उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र चुनने में अधिक लचीलापन दिया है। अब उम्मीदवार चार (4) परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं। ये सभी शहर उम्मीदवार के स्थायी या वर्तमान निवास राज्य के अंतर्गत होने चाहिए।
पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए राहत
जिन उम्मीदवारों ने पहले ही आवेदन कर दिया है, उन्हें 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक चलने वाली करेक्शन विंडो में परीक्षा शहर जोड़ने या संशोधित करने का मौका मिलेगा। हालांकि यह सुविधा परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।
CUET PG 2026 परीक्षा केंद्रों की संख्या
पहले: 312 केंद्र
अब: 292 केंद्र
भारत में परीक्षा शहर: 272
विदेशों में परीक्षा शहर: 16
NTA ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों की संख्या में बदलाव के बावजूद एग्जाम पैटर्न और विषय सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Jansatta Education Expert Advice
आवेदन के समय सही ईमेल ID और मोबाइल नंबर जरूर दर्ज करें।
सभी अपडेट्स और एडमिट कार्ड केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होंगे।
अफवाहों से बचें और केवल NTA की आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।
अंतिम तारीख का इंतजार न करें, समय रहते आवेदन करें।
Direct Link to Apply for CUET PG 2026
