नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी 2025 (CUET PG 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है,जिसके बाद इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार अब 8 फरवरी, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। है। उम्मीदवारों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में आवेदन करनेके लिए CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाना होगा और यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

CUET PG Exam 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी 2025 में आवेदन करने के बाद फीस भुगतान की अंतिम तिथि 9 फरवरी, 2025 है और इसकी करेक्शन विंडो 10 फरवरी को खुलेगी और 12 फरवरी, 2025 को बंद कर दी जाएगी।

CUET PG Exam 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप 1. CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहाँ उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज करना होगा।

स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें।

स्टेप 5. आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 6. सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

CUET PG Exam 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी 2025 का आवेदन शुल्क

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, वॉलेट के माध्यम से करना होगा।