CUET PG 2025 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) कल यानी 8 फरवरी, 2025 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी 2025 की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को बंद कर देगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी पीजी 2025 के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर यहां बताई गई चरणबद्ध प्रक्रिया का पालन करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

CUET PG 2025 Registration: 12 फरवरी तक बंद हो जाएगी पूरी प्रक्रिया

8 फरवरी यानी सीयूईटी पीजी 2025 में आवेदन की अंतिम तिथि में आवेदन करने वाले उम्मीदवार 9 फरवरी तक फीस का भुगतान कर सकते हैं। एजेंसी द्वारा 10 फरवरी को करेक्शन विंडो को ओपन किया जाएगा, जिसे 12 फरवरी को बंद कर दिया जाएगा।

CUET PG 2025 Registration: कब जारी होंगे सीयूईटी पीजी 2025 के सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड ?

आधिकारिक सूचना के अनुसार, सीयूईटी पीजी 20025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप मार्च के पहले सप्ताह में 7 मार्च तक जारी की जाएगी और उसके बाद परीक्षा से 3 या 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसकी संभावित तिथि 9 और 10 मार्च है।

CUET PG 2025 Registration: कहां मिलेगा सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 का एडमिट कार्ड जारी करने के बाद इस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

CUET PG 2025 Registration: सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

Direct Link for CUET PG 2025 Registration

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध सीयूईटी पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अब रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 4. लॉगिन करने के बाद अपना आवेदन पत्र बरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 5. अपना आवेदन पत्र जमा करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

CUET PG 2025 Registration: कब आयोजित होगा सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा ?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी पीजी 2025 का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च, 2025 के बीच किया जाएगा।

CUET PG 2025 Registration: सीयूईटी पीजी 2025 का एग्जाम पैटर्न क्या है ?

सीयूईटी पीजी 2025 कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी, जिसकी भाषा हिन्दी और अंग्रेजी होगी। इस परीक्षा की अवधि 90 मिनट निर्धारित की गई है, जिसमें उम्मीदवारों को 75 प्रश्न हल करने होंगे।

CUET PG 2025 Registration: सीयूईटी पीजी 2025 का आवेदन शुल्क कितना है ?

सीयूईटी पीजी 2025 में आवेदन करने के लगने वाले आवेदन शुल्क की श्रेणीवार जानकारी नीचे टेबल में दी गई है।

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, वॉलेट के माध्यम से करना होगा।