सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में उपस्थिति दर्ज कराई थी वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.ntaonline.in/CUET-PG पर विजिट करके प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही जिन उम्मीदवारों को परीक्षा में पूछे गए किसी प्रश्न को लेकर कोई आपत्ति है तो वह उस पर भी अपने आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। एनटीए ने ऑब्जेक्शन विंडो ओपन कर दी है। कैंडडेट 24 अप्रैल तक उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

200 रुपए प्रति प्रश्न लगेगा शुल्क

कैंडिडेट्स को प्रोविजनल आंसर की के आधार पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट पर अकाउंट लॉग इन करना होगा। उसके बाद प्रोसेस को पूरा करना होगा और आखिर में प्रति प्रश्न 200 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 24 अप्रैल रात 11 बजे तक का समय मिला है।

Rajasthan Board Result 2025 LIVE: राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें RBSE 10वीं, 12वीं परिणाम की ताजा जानकारी

रिस्पॉन्स शीट भी कर सकते हैं डाउनलोड

सीयूईटी पीजी परीक्षा 2025 में उपस्थित रहे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से प्रोविजनल आंसर की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। रिस्पॉन्स शीट और आंसर की के कॉम्बिनेशन के साथ ही उम्मीदवार अपने संभावित रिजल्ट की भी जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों के द्वारा उठाई गई आपत्तियों के आधार पर एनटीए उन आपत्तियों की समीक्षा करेगा और फिर उसके बाद अंतिम परिणाम घोषित करेगा।

CUET PG 2025: How Do Download Answer key

सीयूईटी पीजी की प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.ntaonline.in/CUET-PG पर विजिट करें।

वेबसाइट को होम पेज पर ही Public Notice सेक्शन में सबसे ऊपर ही आंसर की का लिंक होगा। उसमें सबसे उपर ही आंसर की डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें।

अब पीडीएफ फॉर्मेट में आंसर की ओपन हो जाएगी। उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

आपत्ति दर्ज कैसे कराएं?

आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में आंसर की से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें। Log in होने के बाद आप एक फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।