CUET PG Exam Date 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 का आयोजन मार्च 2025 में करेगी जिसकी तारीखों को भी जारी कर दिया गया है। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक छात्र 1 फरवरी तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं,जिसके लिए यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और रजिस्ट्रेशन की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो किया जा सकता है।
CUET PG Exam Date 2025: कब होगी सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा ?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 का आयोजन 13 मार्च से 31 मार्च, 2025 के बीच किया जाएगा।
CUET PG Exam Date 2025: कब तक कर सकते हैं सीयूईटी पीजी 2025 में पंजीकरण ?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जिसकी लास्ट डेट 1 फरवरी, 2025 है। 1 फरवरी को पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 2 फरवरी तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो 3 फरवरी को खुलेगी और 5 फरवरी, 2025 को बंद कर दी जाएगी।
CUET PG Exam Date 2025: कब जारी होगी सीयूईटी पीजी 2025 की सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड ?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए सिटी स्लिप मार्च के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले यानी 9 या 10 मार्च को जारी किया जाएगा।
CUET PG Exam Date 2025: कैसे करें सीयूईटी पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Direct Link to Apply CUET PG 2025
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन होने के बाद अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप 5. अब आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट पर क्लिक करें और उस पेज को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकालकर रखें।
CUET PG Exam Date 2025: सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन शुल्क को नीचे दी गई टेबल से समझा जा सकता है।
श्रेणी | दो टेस्ट पेपर का शुल्क | एक टेस्ट पेपर का शुल्क |
सामान्य श्रेणी | 1400 रुपये | 700 रुपये |
OBC-NCL/GenEWS | 1200 रुपये | 600 रुपये |
SC/ST/थर्ड जेंडर | 1100 रुपये | 600 रुपये |
PwBD | 1000 रुपये | 600 रुपये |
उम्मीदवारों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI, वॉलेट के माध्यम से करना होगा।