CUET PG Exam City Intimation Slip 2025: इस साल सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन दिनों इस एग्जाम के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं जो कि बहुत जल्द खत्म होगा, लेकिन एडमिट कार्ड से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगी। एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी 2025 की सिटी स्लिप जल्द जारी कर दी जाएगी। एग्जाम सिटी स्लिप एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuetpg.ntaonline.in पर ही जारी होगी। उम्मीदवार एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
कब जारी होगी सिटी स्लिप?
बता दें कि CUET PG 2025 एग्जाम सिटी स्लिप प्रत्येक परीक्षा की निर्धारित तिथि से दस दिन पहले जारी की जाएगी। एनटीए ने अभी शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। हालांकि पहली परीक्षा 13 मार्च को और आखिरी परीक्षा 1 अप्रैल को निर्धारित है। सीयूईटी पीजी परीक्षा हर परीक्षा वाले दिन 3 शिफ्ट में आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड कब होंगे जारी?
बता दें कि एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को अपने उस शहर के बारे में पता चल जाएगा जहां उनका सेंटर पड़ने वाला है। सेंटर की विस्तृत जानकारी एडमिट कार्ड में मिलेगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए भी यही तरीका अपनाना होगा।
सिटी स्लिप में अगर कोई कमी लगे तो क्या करें?
CUET PG 2025 की एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को अगर सिटी स्लिप में कोई कमी नजर आती है तो वह सहायता के लिए 011-40759000 / 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। CUET PG 2025 परीक्षाएं 13 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक 90 मिनट की 43 शिफ्टों में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएंगी।