नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट 2025 (CUET PG 2025) के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों में पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।

CUET PG 2025: कब से कब तक कर सकते हैं सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जनवरी को शुरू हो गई है और इसमें रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 1 फरवरी, 2025 है।

CUET PG 2025: इन तारीखों में कर सकेंगे सीयूईटी पीजी 2025 एप्लीकेशन में सुधार

सीयूईटी पीजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार, 3 से 5 फरवरी के बीच अपने CUET PG आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे।

CUET PG 2025: कब और कहां आयोजित होगी सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा ?

CUET PG तिथियों के अनुसार,  परीक्षाएं 13 से 31 मार्च तक आयोजित की जानी हैं। परीक्षाएं भारत के बाहर 27 शहरों सहित 312 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी।

Direct Link to Apply CUET PG 2025

CUET PG 2025: पिछले साल सीयूईटी पीजी 2024 के आंकड़े

पिछले साल NTA द्वारा साझा किए गए डेटा के अनुसार, CUET PG 2024 लगभग 4,62,603 यूनिक पंजीकृत उम्मीदवारों और CUET PG में सभी पेपरों के लिए 7,68,414 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था। जिनमें से 5,77,400 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए।

यह परीक्षा 11 मार्च से 23 मार्च के बीच और फिर 27 और 28 मार्च को 262 शहरों में स्थित 572 विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें भारत के बाहर नौ शहर – मनामा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, ओटावा, अबू धाबी, वियना और कतर शामिल थे।

2023 में कुल पंजीकृत उम्मीदवारों (8,77,492) में से 5,39,776 उपस्थित हुए, जबकि 2022 में प्रथम संस्करण में 6,07,648 पंजीकृत उम्मीदवारों में से केवल 3,34,997 ही उपस्थित हुए।