CTET Result 2019: CBSE CTET 2019 परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। 08 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में भागा लेने वाले उम्मीदवार अब अपने परीक्षा के रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने रिजल्‍ट आधिकारिक पोर्टल cbseresults.nic.in पर घोषित किया गया है। रिजल्‍ट आज 08 जुलाई को जारी किया गया है तथा इसे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है। सीबीएसई ने इस वर्ष रिकार्ड 22 दिन के समय में रिजल्‍ट जारी किया है।

Read: Sarkari Naukri- Sarkari Result 2019 LIVE Updates

परीक्षा के लिए पंजीकृत 21 लाख उम्मीदवारों में से, 14 लाख उम्मीदवार इसके लिए उपस्थित हुए थे। परीक्षा के लिए पंजीकृत आवेदनों की संख्या को देखते हुए, हाल के वर्षों में CTET में यह सर्वोच्च भागीदारी है। इस साल भी सीबीएसई सभी उम्मीदवारों को CTET मार्क शीट प्रदान करेगा और उनके DigiLocker खाते में डिजिटल प्रारूप में सफल उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।

Live Blog

19:18 (IST)30 Jul 2019
29.22 लाख छात्र हुए थे परीक्षा के लिए उपस्थित

रविवार, 7 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल 29.22 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। परीक्षा 2942 केंद्रों पर देशभर के 104 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई थी। रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

18:53 (IST)30 Jul 2019
पेपर 2 से ज्‍यादा पेपर 1 में पास हुए हैं उम्‍मीदवार

परीक्षा देने वाले 3.52 लाख उम्मीदवारों में से, 2.15 लाख ने पेपर 1 को मंजूरी दे दी, जो कक्षा 1 से 5 में एक शिक्षक के लिए आयोजित किया जाता है, जबकि पेपर 2 में योग्य 1.37 लाख ने कक्षा 6 से 8 में शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए आयोजित किया।

18:09 (IST)30 Jul 2019
रोलनंबर की मदद से देखें अपना रिजल्‍ट

उम्‍मीदवार अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्‍मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अपना रोलनंबर दर्ज करना होगा। रोल नंबर दर्ज करते ही रिजल्‍ट सक्रीन पर नजर आ जाएगा जिसका उम्‍मीदवार प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

17:51 (IST)30 Jul 2019
कैसे चेक करें अपने मार्क्‍स

उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा। होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा। लॉग-इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करते हुए लॉगिन करें। रिजल्‍ट आपको स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।

17:35 (IST)30 Jul 2019
इतने उम्‍मीदवारों ने पास की है परीक्षा

परीक्षा देने वाले 3.52 लाख उम्मीदवारों में से, 2.15 लाख ने पेपर 1 पास किया है, जो कक्षा 1 से 5 में एक शिक्षक के लिए आयोजित किया जाता है। पेपर 2 में 1.37 लाख उम्‍मीदवार पास हुए हैं। सभी उम्मीदवारों के रिजल्‍ट डिजी लॉकर में अपलोड किए गए हैं।

17:19 (IST)30 Jul 2019
इतने हैं मिनिमम क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को 150 अंकों में से 60 प्रतिशत अंक प्राप्‍त करने की आवश्यकता होती है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए, कट-ऑफ 55 प्रतिशत है जो 150 में से लगभग 82 अंक होता है।

16:51 (IST)30 Jul 2019
7 साल तक रहती है रिजल्‍ट की वैधता

CTET प्रमाणपत्र की वैधता सात साल के लिए रहती है। CBSE परीक्षा के नियमों के अनुसार परिणाम घोषित होने की तारीख से दो महीने तक ओएमआर उत्तर पुस्तिका सहित सीटीईटी के रिकॉर्ड संरक्षित हैं।

16:38 (IST)30 Jul 2019
आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है रिजल्‍ट चेक करने का लिंक

रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए गए हैं। उम्‍मीदवार वेबसाइट पर जाएं और रिजल्‍ट चेक करने का लिंक सबसे पहले नजर आ जाएगा। इस लिंक पर क्लिक करते ही उम्‍मीदवार रिजल्‍ट पेज पर लैंड होंगे।

16:27 (IST)30 Jul 2019
डायरेक्‍ट लिंक से चेक करने अपना रिजल्‍ट

CBSE CTET July 2019 परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार बगैर समय गंवाए अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें। अपना रिजल्‍ट फौरन चेक करने के लिए यहां चेक करें